मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच आज यानी 11 जनवरी से तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला कल मोहाली (Mohali) में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की टी20 टीम में वापसी हुई हैं. रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई हैं. टीम इंडिया का मोहाली में अब तक शानदार रिकॉर्ड रहा है. IND vs AFG T20 Ticket: आज टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच होगी कांटे की टक्कर, अब घर बैठे ही खरीदें पहले टी20 मुकाबले की टिकट; यहां जानें एकदम आसान तरीका
टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. चोटिल होने की वजह से स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. अफगानिस्तान सीरीज से नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी हुई है. ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज तकरीबन 14 महीने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आयेंगे. रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड:
टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को एरोन फिंच (82) और इयोन मोर्गन (86) को पीछे छोड़ने और सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान बनने के लिए पांच बड़े हिट की जरूरत है.
टी 20 क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल को 200 विकेट पूरे करने के लिए चार विकेट की दरकार है.
टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार आल राउंडर अक्षर पटेल को 50 विकेट पूरे करने के लिए पांच विकेट की आवश्यकता है.
टी 20 क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर 100 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने से पांच विकेट दूर हैं.
टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को 4000 रन पूरे करने के लिए 147 रनों की जरूरत है.
टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाक नजीबुल्लाह जादरान को 100 छक्के पूरे करने के लिए सात छक्कों की दरकार है.
टी 20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के स्टार आलराउंडर मोहम्मद नबी को 100 छक्के तक पहुंचने के लिए पांच छक्कों की आवश्यकता है.
क्रिकेट के सभी फॉरमेट में अफगानिस्तान के स्टार आलराउंडर मोहम्मद नबी को 200 छक्के पूरे करने के लिए पांच छक्कों की जरूरत है.
टी 20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज करीम जनत 100 विकेट पूरे करने से तीन विकेट दूर हैं.
टीम इंडिया ने मोहाली में आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में टीम इंडिया ने अब तक कुल 4 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेली हैं. इस दौरान टीम इंडिया को तीन मुकाबलों में जीत दर्ज हुयी है. जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
गौरतलब है कि आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया ने सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह को टीम में शामिल किया गया है. वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे और जितेश शर्मा भी सीरीज का हिस्सा हैं. संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और आवेश खान को टीम में जगह मिली है.