Rohit Sharma-Ravindra Jadeja New Record: रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने तोड़ा 39 साल पुराना रिकॉर्ड, किया ये बड़ा कमाल; देखें दिलचस्प आकंड़े
राजकोट में खेले जा रहे टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से शानदार शतकीय पारी देखने को मिली. इसके साथ ही रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के बीच चौथे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी हुई.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट (Rajkot) के निरंजन शाह स्टेडियम (Niranjan Shah Stadium) में खेला जा रहा हैं. पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक टीम इंडिया 86 ओवर में पांच विकेट खोकर 326 रन बना लिए थे. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. राजकोट टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली. Rohit Sharma Stats & Records: इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में शतक जड़कर कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए ये कीर्तिमान, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
पहले दिन शुरुआती तीन विकेट टीम इंडिया ने महज 33 के स्कोर तक गंवा दिए थे. इसमें यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और रजत पाटीदार का विकेट शामिल था. इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आलराउंडर रवींद्र जडेजा को भेजा गया और उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 204 रनों की पार्टनरशिप भी निभाई.
मोहम्मद अजहरुद्दीन और मोहिंदर अमरनाथ का तोड़ा रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में टीम इंडिया की तरफ से एक भी शतकीय पार्टनरशिप देखने को नहीं मिली थी. लेकिन रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने मिलकर राजकोट टेस्ट के पहले दिन ही 204 रनों की शानदार पार्टनरशिप करने के साथ 39 साल पुराने एक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया हैं. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चौथे विकेट के लिए टेस्ट मैच टीम इंडिया की तरफ से ये तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. इससे पहले साल 1985 में चेन्नई में मोहम्मद अजहरुद्दीन और मोहिंदर अमरनाथ के बीच चौथे विकेट के लिए 190 रनों की पार्टनरशिप हुई थीं.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चौथे विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी
सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली, हेडिंग्ले टेस्ट मैच (साल 2002) - 249 रन
विजय मांजरेकर और विजय हजारे, हेडिंग्ले टेस्ट मैच (साल 1952) - 222 रन
रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा, राजकोट टेस्ट मैच (साल 2024) - 204 रन
मोहम्मद अजहरुद्दीन और मोहिंदर अमरनाथ, चेन्नई टेस्ट मैच (साल 1985) - 190 रन
मोहम्मद अजहरुद्दीन और संजय मांजरेकर, ओल्ड ट्रैफर्ड (साल 1990) - 189 रन
चौथे विकेट के लिए पहली दोहरी शतकीय साझेदारी
बता दें कि टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में साल 2019 के बाद ये पहली चौथे विकेट के लिए दोहरी शतकीय पार्टनरशिप है. इससे पहले अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा के बीच रांची टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में चौथे विकेट के लिए 267 रनों की पार्टनरशिप हुई थी. राजकोट में पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक टीम इंडिया 86 ओवर में पांच विकेट खोकर 326 रन बना लिए थे.
टीम इंडिया के लिए रवीन्द्र जडेजा 110 रन और कुलदीप यादव 1 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रवीन्द्र जडेजा के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी शतकीय पारी खेली. इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने 17 ओवर में 69 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा टॉम हॉर्टली को 1 कामयाबी मिली. वहीं, जेम्स एंडसरन के अलावा जो रूट और रेहान अहमद को कोई विकेट नहीं मिला.