T20 World Cup 2024: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का आगाज हो गया है. वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) की मेज़बानी में खेला जा रहा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) ने अपने अभियान का आगाज शानदार अंदाज में किया. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland Cricket Team) को 8 विकेट से हरा दिया. आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाजों के अलावा बल्लेबाजों ने भी अपना जलवा दिखाया. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला जिसमें उन्होंने आयरिश टीम को सिर्फ 96 के स्कोर पर ही समेट दिया.
आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में जहां पहले गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला तो वहीं इसके बाद खुद कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ टीम को एक आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस मुकाबले में रोहित शर्मा के बल्ले से 37 गेंदों में 52 रनों की पारी देखने को मिली. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 4 चौके और तीन छक्के भी निकले. इसी के साथ रोहित शर्मा ने एक ही मुकाबले में कई नए कीर्तिमान भी अपने नाम दर्ज करवा लिए. रोहित शर्मा अब टी20 इंटरनेशनल में जहां अपने 4000 रन पूरे कर लिए. इस आंकड़े को छूने के लिए रोहित शर्मा ने सबसे कम गेंदों का सामना किया.
बतौर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हासिल किया खास मुकाम
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ 52 रनों की पारी खेलने के बाद जब रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. तब तक रोहित शर्मा के बल्ले से कई बड़े रिकॉर्ड्स टूट चुके थे. जहां इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 600 सिक्स लगाने वाले रोहित शर्मा पहले बल्लेबाज बन गए हैं, तो वहीं बतौर भारतीय कप्तान टी20 में ये रोहित शर्मा की 42वीं जीत है, जिसमें उन्होंने एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है.
इस मैच में रोहित शर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल में 4000 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया हैं. इस दौरान रोहित शर्मा सबसे कम गेंदों में यहां तक पहुंचे हैं. रोहित शर्मा ने इस मामले विराट कोहली और बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है. रोहित शर्मा ने अपने चार हजार रन पूरे करने के लिए जहां 2860 गेंदों का सामना किया हैं. वहीं, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 2900 यह अनोखा कारनामा किया था. जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 3079 गेंदें खेली थी. वहीं रोहित शर्मा बतौर खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में प्लेइंग 11 का हिस्सा रहते हुए 300वीं जीत है. इस मामले विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बाद रोहित शर्मा तीसरे खिलाड़ी बने हैं.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पूरे किए 1000 रन
बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अब तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने 1000 रनों का आंकड़ा पार किया है. रोहित शर्मा से पहले ये अनोखा कारनामा विराट कोहली और महेला जयवर्धने ने ही किया था. वहीं रोहित शर्मा अब टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा के बल्ले से 14वीं बार ये कारनामा देखने को मिला है. इसके अलावा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में रोहित शर्मा दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम 10 बार 50 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
इस मामले में बने पहले भारतीय कप्तान
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में रोहित शर्मा पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने रनों का पीछा करते हुए 50 रनों से ज्यादा की पारी खेली है. वहीं आईसीसी के लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट के इतिहास में रोहित शर्मा पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं, जिनके नाम 100 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है.