T20 World Cup 2024: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का आगाज हो गया है. वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) की मेज़बानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत कल यानी 1 जून से हो गया. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) धमाल मचाने के लिए तैयार है. वार्मअप मुकाबले से पहले टीम के सभी खिलाड़ी नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. भारतीय समय के अनुसार आज यानी 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई है. T20 World Cup 2024: पॉवरप्ले में इन बल्लेबाजों ने मचाया हैं कोहराम, बनाए सबसे ज्यादा रन; देखें पूरी लिस्ट
रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम की अगुआई करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच के साथ करेगी. इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से सभी को काफी उम्मीदें होंगी. हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2024 में तो रोहित शर्मा का बल्ला शांत नजर आया था लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में रोहित को कुछ कमाल करना होगा.
ये रहे वो बड़े रिकार्ड्स
टी20 क्रिकेट में 200 छक्के: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में एक प्रभावशाली रिकॉर्ड बनाया है. रोहित शर्मा ने 151 मैचों में 190 छक्के लगाए हैं, जो टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इस टी20 वर्ल्ड कप में अगर रोहित शर्मा 10 और छक्के जड़ देते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सबसे ज़्यादा शतक: भारत के रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल के नाम टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. दोनों बल्लेबाजों ने पांच-पांच शतक अभी तक लगाए हैं. अगर रोहित शर्मा मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सिर्फ़ एक और शतक जड़ देते हैं तो रोहित शर्मा इस मामले में ग्लेन मैक्सवेल को पीछे छोड़ देंगे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
दो वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी: अगर टीम इंडिया इस टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत लेती है, तो रोहित शर्मा एक खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे. एमएस धोनी के साथ रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाले एकमात्र भारतीय कप्तान बन जाएंगे. इसके अलावा, रोहित शर्मा अपने क्रिकेट करियर में दो बार टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने वाले बतौर पहले भारतीय खिलाड़ी इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लेंगे.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज़्यादा जीत: 54 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 41 जीत के साथ रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज़्यादा जीत के मामले में एमएस धोनी के बराबर हैं. रोहित शर्मा एक और जीत के साथ एमएस धोनी को पीछे छोड़ देंगे और भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के: बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का क्रिकेट में दबदबा साफ़ है. रोहित शर्मा ने 472 मैचों में सभी प्रारूपों में 597 छक्के लगाए हैं. सिर्फ़ तीन और छक्के लगाने से रोहित शर्मा क्रिकेट के इतिहास में 600 इंटरनेशनल छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 483 मैचों में 553 छक्कों के साथ दूसरे पायदान पर हैं.