Rohit Sharma Milestone: रोहित शर्मा ने 17 साल पुराना सौरव गांगुली का रिकॉर्ड किया ध्वस्त, इंटरनेशनल क्रिकेट में किया ये अनोखा कारनामा

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले दिन जैसे ही 66 रन बनाए, उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सौरव गांगुली से ज्यादा रन हो गए हैं. अब रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 424 मुकाबले खेलकर 18575 रन बनाए थे.

रोहित शर्मा और सौरव गांगुली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट (Rajkot) के निरंजन शाह स्टेडियम (Niranjan Shah Stadium) में खेला जा रहा हैं. पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक टीम इंडिया 86 ओवर में पांच विकेट खोकर 326 रन बना लिए थे. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. राजकोट टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली.

इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए राजकोट में रोहित शर्मा ने एक बड़ा कीर्तिमान बना दिया है. रोहित शर्मा ने जैसे ही अपने 66 रन पूरे किए, उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है. ये रिकॉर्ड सौरव गांगुली ने साल 2008 में बनाया था. Most Sixes In Tests Cricket By Indians: राजकोट में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, इस मामले में एमएस धोनी को छोड़ा पीछे; सिक्सर किंग का बड़ा कीर्तिमान

सौरव गांगुली को छोड़ा पीछे

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले दिन जैसे ही 66 रन बनाए, उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सौरव गांगुली से ज्यादा रन हो गए हैं. अब रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 424 मुकाबले खेलकर 18575 रन बनाए थे. साल 2008 में सौरव गांगुली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. यानी सौरव गांगुली को रिटायर हुए करीब 16 साल हो गए हैं.

रोहित शर्मा ने बनाए हैं 18576 से ज्यादा इंटरनेशनल रन

कप्तान रोहित शर्मा ने अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 469 मैच खेलकर 18575 से ज्यादा रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा ने 56 टेस्ट मैच खेलकर 3827 से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने 262 मैच खेलकर 10709 रन बनाए है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने 151 मुकाबले खेलकर 3974 रन बनाए है.

सचिन तेंदुलकर अभी भी नंबर एक पर काबिज

भारत के लिए रोहित शर्मा से ज्यादा रन बनाने वाले अब तीन ही बल्लेबाज आगे हैं. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम 664 मैचों में 34357 रन दर्ज हैं. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. विराट कोहली ने 522 मुकाबले खेलकर 26733 रन बनाए है. इसके बाद तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं. राहुल द्रविड़ ने 509 मैच खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 24208 रन बनाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

International Cricket Match Schedule For Today: आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 17 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

India Masters Beat West Indies Masters, IML T20 2025 Final Match Scorecard: टीम इंडिया ने ट्रॉफी पर किया कब्जा, फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से रौंदा; यहां देखें IND M बनाम WI M मैच का स्कोरकार्ड

Indian Women's Cricket Team Next International Schedule: अब किस टीम से होगा भारतीय महिला टीम का अगला मैच, जानें कब और कहां खेलने जाएगी टीम इंडिया; देखें पूरा शेड्यूल

India Masters vs West Indies Masters, IML T20 2025 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को दिया 149 रनों का लक्ष्य, लेंडल सिमंस ने खेली तूफानी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\