Rohit Sharma Record: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) के बीच तीसरा वनडे मुकाबला बुधवार को कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेला गया. तीसरे और आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 110 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही श्रीलंका ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर पहला वनडे मैच ड्रा हुआ था. जबकि दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 32 रनों से हराया था. IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन में ये 3 विदेशी खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें, लग सकती हैं सबसे बड़ी बोली
इस पूरी सीरीज में टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने पहले वनडे में 58 रन, दूसरे मुकाबले में 64 रन और आखिरी वनडे में 35 रन बनाए थे. इस सीरीज में रोहित शर्मा को छोड़कर और कोई भारतीय खिलाड़ी अर्धशतक तक नहीं लगा पाया. इस बीच बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं.
बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे तेज 8,000 वनडे रन
साल 2023 में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान रोहित शर्मा ने बतौर सलामी बल्लेबाज वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 8,000 रन पूरे किए थे. रोहित शर्मा ने अपनी 160वीं पारी में 8,000 रन का आंकड़ा पार किया था, जो किसी भी बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे तेज थे. रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा था. हाशिम अमला ने ये खास उपलब्धि 173 पारियों में हासिल की थीं. पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बतौर सलामी बल्लेबाज 179 पारियों में 8,000 वनडे रन पूरे किए थे.
वनडे क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा औसत
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 176 पारियों में बल्लेबाजी की है और 8,836 रन बनाए हैं. भारतीय बल्लेबाजों में सिर्फ सचिन तेंदुलकर (15,310) और सौरव गांगुली (9,146) ही इस मामले में रोहित शर्मा से ज्यादा आगे हैं. बतौर सलामी बल्लेबाज 3,000 से ज़्यादा वनडे इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाजों में रोहित शर्मा का औसत सबसे बेहतर (55.57) है. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा छठे पायदान पर हैं.
बतौर सलामी बल्लेबाज जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल (328) के बाद बतौर सलामी बल्लेबाज 300 छक्के लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. अब रोहित शर्मा के नाम 176 पारी में 303 छक्के हैं. रोहित शर्मा के पूरे वनडे करियर की बात करें तो उनके नाम 331 छक्के हो गए हैं. श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या (263) बतौर सलामी बल्लेबाज 180 से ज्यादा छक्के लगाने वाले एकमात्र अन्य बल्लेबाज हैं.
बतौर सलामी बल्लेबाज जड़े 29 शतक
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के 31 वनडे शतकों में से 29 बतौर सलामी बल्लेबाज आए हैं. रोहित शर्मा से ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर (45) के नाम दर्ज हैं. इस बीच रोहित शर्मा के नाम 3 वनडे दोहरे शतक भी हैं जो बतौर सलामी बल्लेबाज ही आए हैं. कोई भी दूसरा बल्लेबाज वनडे में 2 दोहरा शतक नहीं बना पाया है. रोहित शर्मा के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (264) भी है. रोहित शर्मा ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ यह शानदार पारी खेली थी.