मुंबई: बुधवार को बीसीसीआई (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया हैं. उसके साथ बीसीसीआई ने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे टीम (ODI Team) की भी कमान सौंप दी हैं. वनडे का कप्तान बनाए जाने के बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है. Ind Vs SA Test Series 2021-22: रोहित शर्मा-केएल राहुल के टीम में आने से ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर, यहां पढ़ें पूरी खबर
बता दें कि रोहित शर्मा ने विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि विराट कोहली की मौजूदगी टीम में काफी जरूरी है. विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज की जरूरत टीम को हमेशा पड़ती है. विराट कोहली ने अपने अनुभव से कई बार टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकला हैं और टीम को जीत दिलाई. विराट कोहली अभी भी इस टीम के लीडर हैं.
विराट कोहली ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी और अब उन्हें वनडे की भी कप्तानी से हटा दिया गया है. रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बीसीसीआई ने ये कड़ा कदम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उठाया हैं.
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल और 2019 के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. इस दौरान विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कोई भी आईसीसी का टाइटल नहीं जीता हैं. रोहित शर्मा का बतौर कप्तान रिकॉर्ड बढ़िया है और यही वजह है कि विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया का अगला कप्तान बनाया गया हैं. रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का उपकप्तान भी नियुक्त किया गया हैं.
रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया और रोहित शर्मा ने बोर्ड को निराश नहीं किया. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया कर सीरीज पर कब्ज़ा किया. इस शानदार प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा को अब वनडे टीम का कप्तान बना दिया गया है. रोहित शर्मा के उपर अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को जिताने की जिम्मेदारी होगी.