Rohit Sharma Lashes Out At Star Sports: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का स्टार स्पोर्ट्स पर फूटा गुस्सा, प्राइवेसी को लेकर उठाया सवाल

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के खिलाफ सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है.

Rohit Sharma (Photo Credit: X)

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के खिलाफ सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है. मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई, यानी इस सीजन रोहित शर्मा आईपीएल ड्यूटी से फ्री हो चुके हैं और टी20 वर्ल्ड कप की ओर बढ़ रहे हैं. हालांकि, उनके सोशल मीडिया पोस्ट ने क्रिकेट फैंस और तमाम क्रिकेट जगत से ताल्लुक रखने वालों के बीच सनसनी मचा दी है.

पोस्ट देखकर साफ जाहिर है कि रोहित शर्मा काफी गुस्से में हैं. रोहित ने इस पोस्ट के जरिए आईपीएल के ब्रॉडकास्टर चैनल स्टार स्पोर्ट्स को जमकर फटकार लगाई है. Rohit Sharma Lashes Out at Star Sports: रोहित शर्मा ने प्राइवेसी उलंघन के लिए स्टार स्पोर्ट्स पर साधा निशाना, रिक्वेस्ट नजरअंदाज कर ब्रॉडकास्टर ने चलाया था वीडियो

दरअसल, रोहित का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह मैच से पहले अपने दोस्तों और सहकर्मियों से बात कर रहे थे. इतने में रोहित ने देखा कि कैमरामैन उनकी बातचीत को रिकॉर्ड कर रहा है. तभी रोहित ने उनसे हाथ जोड़कर अपील की कि वह ऑडियो रिकॉर्ड न करें. यह वीडियो वायरल हो गया और अब रोहित ने इसे लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर गुस्सा उतारा है.

अब रोहित को लगता है कि ऐसा न करने के उनके अनुरोध के बावजूद निजी बातचीत को रिकॉर्ड करना और प्रसारित करना गोपनीयता का उल्लंघन है. इतना ही नहीं उन्होंने आईपीएल के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स पर प्राइवेसी को लेकर सवाल खड़ा किया है.

रोहित शर्मा ने रविवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा,"क्रिकेटरों की जिंदगी इतनी दखलंदाज़ी वाली हो गई है कि कैमरे अब हमारे हर कदम और बातचीत को रिकॉर्ड कर रहे हैं जो हम अपने दोस्तों और सहकर्मियों के साथ, प्रशिक्षण के दौरान या मैच के दिनों में एकांत में कर रहे हैं."

हिटमैन ने आगे लिखा, "जबकि स्टार स्पोर्ट्स से भी कहा था कि बातचीत को रिकॉर्ड ना करें, उसके बावजूद उन्होंने किया और ऑन एयर भी कर दिया, जो गोपनीयता का उल्लंघन है. एक्सक्लूसिव कंटेंट पाने और सिर्फ व्यूज पाने अलावा इंगेजमेंट पर फोकस करना एक दिन फैन्स, क्रिकेटर्स और क्रिकेट के बीच विश्वास खो देगा."

हालांकि रोहित ने ऐसी किसी घटना के बारे में नहीं बताया है जिसका वह जिक्र कर रहे हैं, लेकिन यह अनुमान लगाया जा सकता है कि वह ट्रेनिंग ग्राउंड पर हुई एक विशिष्ट घटना के बारे में बात कर रहे हैं, जिसे बाद में स्टार स्पोर्ट्स द्वारा प्रसारित किया गया था.

रोहित शर्मा ने ट्रेनिंग ग्राउंड पर स्टार स्पोर्ट्स के कैमरामैन से कहा, "भाई यार ऑडियो बंद कर भाई, एक ऑडियो ने मेरी वाट लगा दिया है," जिसे बाद में स्टार स्पोर्ट्स ने ऑन एयर भी दिखाया.

रोहित की निजी बातचीत रिकॉर्ड होने की यह एकमात्र घटना नहीं है, क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले हिटमैन और केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर के बीच की बातचीत को पोस्ट करके एक बड़ा विवाद पैदा कर दिया था. हालांकि, अब इस वीडियो को केकेआर फ्रेंचाइजी ने हटा दिया है.

Share Now

\