पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने सुझाव दिया कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के तीनों प्रारूप में कप्तानी के बोझ को कम करने लिये T20 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बनाया जा सकता है. रोहित सीमित ओवर की भारतीय टीमों के उप कप्तान हैं और आईपीएल में सबसे सफल कप्तान हैं जिन्होंने मुंबई इंडियंस की अगुआई करते हुए चार खिताब दिलाये हैं.
युवराज ने कहा कि अगर कोहली सभी तीनों प्रारूपों में टीम की कप्तानी के बोझ से लदे हैं तो यह बुरा विचार नहीं है.
यह भी पढ़ें- युवराज सिंह ने 12 साल बाद बचपन की तस्वीर शेयर कर किया छह छक्कों के ऐतिहासिक पारी का खुलासा
युवराज ने ‘आज तक’ न्यूज चैनल से कहा, ‘‘पहले महज दो प्रारूप -वनडे और टेस्ट- हुआ करते थे इसलिये एक कप्तान होना सही था. लेकिन अब तीन प्रारूप हो गये हैं और अगर विराट को दबाव महसूस हो रहा है तो शायद उन्हें टी20 प्रारूप में किसी को आजमाना चाहिए. रोहित वैसे सबसे सफल कप्तान रहे हैं. ’’