Rohit Sharma: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इस मामले में रोहित शर्मा ने बनाए 50+ औसत से रन, यहां देखें 'हिटमैन' के दिलचस्प आंकड़े
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा साल 50 से ज्यादा की औसत से बल्लेबाजी करने वाले अन्य बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (9) हैं. इस फेहरिस्त में तीसरे पर संयुक्त रूप से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी, न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का इस साल वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट (ODI International Cricket) में शानदार प्रदर्शन रहा है. हाल ही में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में रोहित शर्मा दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. रोहित शर्मा ने 54.27 की औसत और 125.95 की स्ट्राइक रेट से 11 मुकाबलों में 597 रन बनाए थे. इस साल रोहित शर्मा ने 27 वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों की 26 पारियों में 52.29 की औसत से 1,255 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा का वनडे में सर्वाधिक वर्ष (10) 50 से ज्यादा औसत रहा है.
दूसरे पायदान पर विराट कोहली
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा साल 50 से ज्यादा की औसत से बल्लेबाजी करने वाले अन्य बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (9) हैं. इस फेहरिस्त में तीसरे पर संयुक्त रूप से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी, न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स हैं. TATA IPL 2024: आईपीएल के पहले सीजन से लेकर 2023 तक ये धुरंधर खिलाडी रहे सबसे महंगे, यहां देखें पूरी लिस्ट
इन सभी बल्लेबाजों ने 8-8 बार यह अनोखा कारनाम किया है. इसके अलावा चौथे नंबर पर संयुक्त रूप से टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज माइकल बेवन हैं. इन दोनों धुरंधरों ने 7-7 बार ऐसा कारनामा किया हैं.
वनडे में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ 23 जून 2007 को अपने वनडे करियर की शुरूआत करने वाले रोहित शर्मा ने अब तक 262 वनडे खेले हैं. इस दौरान 2534 पारियों में रोहित शर्मा ने 49.12 की औसत और 91.97 की स्ट्राइक रेट से 10,709 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा के बल्ले से 31 शतक और 55 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा का हाईएस्ट स्कोर 264 रन का रहा है. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा 3 दोहरे शतक भी जड़ चुके हैं.
रोहित शर्मा के इंटरनेशनल करियर पर एक नजर
'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने अब तक 52 टेस्ट क्रिकेट मैचों में 46.54 की औसत से 3,677 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने 212 के हाईएस्ट स्कोर हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 10 शतक और 16 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं, 262 वनडे मुकाबलों में रोहित शर्मा ने 49.12 की औसत से 10,709 रन बनाए हैं. इसमें रोहित शर्मा के 31 शतक और 55 अर्धशतक भी दर्ज हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो, 148 टी20 मुकाबलों में रोहित शर्मा ने 31.32 की औसत से 3,853 रन बटोरे हैं. रोहित शर्मा ने 4 शतक और 29 अर्धशतक ठोके हैं.