Rohit Sharma Final Match Record: अपनी कप्तानी में पहली बार खिताबी मुकाबला हारे रोहित शर्मा, ऐसा हैं 'हिटमैन' का रिकॉर्ड
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला गया. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को रनों से हराकर डब्लूटीसी के दूसरे सीजन के ख़िताब पर कब्ज़ा कर लिया हैं.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला गया. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को रनों से हराकर डब्लूटीसी के दूसरे सीजन के ख़िताब पर कब्ज़ा कर लिया हैं. मुकाबले के पांचवे दिन टीम इंडिया बचे हुए 280 रन का पीछा करने उतरी लेकिन टीम महज 63.3 ओवर में 234 रन बनाकर सिमट गई. इस बीच रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में पहला खिताबी मुकाबला हारे हैं. साल 2013 में रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में पहला आईपीएल का ख़िताब जीता था.
Rohit won the IPL final in 2013.
Rohit won the CLT20 final in 2013.
Rohit won the IPL final in 2015.
Rohit won the IPL final in 2017.
Rohit won the Asia Cup final in 2018.
Rohit won the Nidahas final in 2018.
Rohit won the IPL final in 2019.
Rohit won the IPL final in 2020.
Rohit… pic.twitter.com/K5svhK0eDn