Rohit Sharma Dance Video: मराठी गाने पर जमकर थिरके मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी, रोहित शर्मा ने किया धमाल

इस वीडियो में पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी झुमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को खूब लाइक्स मिल रहा हैं. वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा पांड्या ब्रदर्स, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव भी मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

मराठी गाने पर जमकर थिरकी मुंबई इंडियंस की टीम (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला हैं. मुंबई इंडियंस  (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Banglore) के बीच पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. ऐसे में सभी टीम  अभ्यास सत्र में लगी हुई हैं. इसबीच खिलाडियों की मस्ती भी जारी है.  आईपीएल से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत उनकी टीम के खिलाड़ी जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो मुंबई इंडियंस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. IPL 2021: मुंबई इंडियंस की टीम पहुंची चेन्नई, 9 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा मुकाबला

इस वीडियो में पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी झुमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को खूब लाइक्स मिल रहा हैं. वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा पांड्या ब्रदर्स, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव भी मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

 

रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पंड्या और सूर्यकुमार यादव एक मराठी गाने 'एक नारळ दिलाय' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल जीतने वाली इकलौती टीम है. बल्लेबाजी मुंबई का मजबूत पक्ष है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक जैसे सलामी बल्लेबाज शामिल हैं.

मुंबई ने 2019 और 2020 में खिताब अपने नाम किया. मुंबई की कोशिश अब खिताबी हैटट्रिक बनाने की होगी. बता दें कि रोहित शर्मा ने आईपीएल में अभी तक 213 छक्के लगाए हैं. इस लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह दूसरे नंबर पर हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (216) ही उनसे आगे हैं.

कप्तानी की बात करें तो रोहित शर्मा ने अभी तक 116 आईपीएल मैचों की मेजबानी की हैं जिनमें से 68 में जीत हासिल की है. रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं. सबसे आगे महेंद्र सिंह धोनी हैं जिन्होंने 188 में से 110 मैच जीते हैं और दूसरे पायदान पर गौतम गंभीर है जिन्होंने 129 में से 71 मैच जीते हैं. रोहित अगर इस सीजन में चार मैच और जीत लेते हैं तो वह गौतम गंभीर को पीछे करके दूसरे नंबर पर अपनी जगह बना लेंगे.

Share Now

\