Rohit Sharma Captanicy Record In T20I: बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने बरपाया कहर, कुछ ऐसा रहा करियर; 'हिटमैन' के आंकड़ों पर एक नजर

बता दें कि रोहित शर्मा ने नाम टी20 इंटरनेशनल में एक और बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज है. जहां रोहित शर्मा ने कुल 5 शतक लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के घातक आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के अलावा वर्ल्ड के किसी भी बल्लेबाज ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतने शतक नहीं जड़े हैं.

Rohit Sharma (Photo: BCCI)

Rohit Sharma In T20I: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था. वर्ल्ड कप के 9वें एडिशन में टीम इंडिया (Team India) अजेय रही. यह टीम इंडिया का दूसरा खिताब रहा. इसके साथ-साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय कप्तान भी बन गए. रोहित शर्मा से पहले सिर्फ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भारत की झोली में डालें हैं.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतते ही रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने दो टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया. जहां रोहित शर्मा ने साल 2022 में टीम इंडिया को सेमीफाइनल तक पहुंचाया था. वहीं साल 2024 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाया. Yashasvi Jaiswal New Milestone: इंटरनेशनल क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल ने मचाया कोहराम, इस मामले में रोहित शर्मा को छोड़ा पीछा

बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने 62 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. जहां रोहित शर्मा ने 34.01 की औसत और 149.76 की स्ट्राइक रेट से 1905 रन बनाए हैं. वहीं इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 3 शतक भी निकले हैं. रोहित शर्मा के आंकड़े बतौर कप्तान काफी शानदार थे. रोहित शर्मा ने बतौर बल्लेबाज 89 मैचों में हिस्सा लिया जहां उन्होंने 30.60 की औसत और 134.37 की स्ट्राइक रेट से 2326 रन बनाए. इस दौरान रोहित शर्मा ने 2 शतक भी ठोका हैं.

बता दें कि रोहित शर्मा ने नाम टी20 इंटरनेशनल में एक और बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज है. जहां रोहित शर्मा ने कुल 5 शतक लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के घातक आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के अलावा वर्ल्ड के किसी भी बल्लेबाज ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतने शतक नहीं जड़े हैं.

रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 और 2024 में अपनी चुनौती पेश की. इन दोनों सीजन को मिलाकर रोहित शर्मा ने 14 मैचों में टीम इंडिया कप्तानी की. इस दौरान टीम इंडिया ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की, जबकि सिर्फ 2 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. दिलचस्प रूप से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत (85.71), एमएस धोनी (60.60) की तुलना में काफी शानदार रहा है.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS Test Series 2024 Live Telecast On DD Sports: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का लाइव टेलीकास्ट? यहां जानें पूरी डिटेल्स

IND Likely XI For 1st Test 2024 vs AUS: रोहित शर्मा की खलेगी कमी, नए अवतार में दिखेगी टीम इंडिया, यहां देखें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

AUS vs IND, Border Gavaskar Trophy 2024 Full Schedule: डब्ल्यूटीसी फाइनल की उम्मीदों को उड़ान देने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगी टीम इंडिया, यहां देखें स्क्वाड और टाइम टेबल के साथ सीरीज का फुल शेड्यूल

Blind T20 World Cup 2024: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत ने उठाया का सख्त कदम, भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की नहीं मिली अनुमति, ब्लाइंड टी20 विश्व कप से बाहर होने का किया फैसला

\