Rohit Sharma Milestone: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में सचिन तेंदुलकर को पीछे सकते हैं रोहित शर्मा, भारतीय कप्तान के नाम जुड़ेगा ये नया कीर्तमान

रोहित शर्मा के पास इस मैच में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने का शानदार मौका रहेगा. अगर वह 68 रन बनाने में सफल होते हैं, तो वह बतौर भारतीय कप्तान वनडे में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. ऐसे में भारतीय फैंस को रोहित से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter/BCCI)

India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूज़ीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का 12वां 2 मार्च(रविवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक संतोषजनक प्रदर्शन किया है. हालांकि, वह अभी तक अर्धशतक का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं, लेकिन उन्होंने टीम को तेज शुरुआत दिलाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया है. रोहित शानदार लय में दिख रहे हैं और जल्द ही एक बड़ी पारी खेलने की उम्मीद है. टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय तक खराब फॉर्म में रहने के बाद वनडे में वापसी ने उन्हें फिर से लय में ला दिया है.  यह भी पढ़ें: चोटिल मोहम्मद शमी होंगे बाहर? न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच में इन दिग्गजों के साथ उतरेगी टीम इंडिया, यहां देखें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

इस बीच, रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में एक बड़े कीर्तिमान के करीब पहुंच चुके हैं. वह बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जल्द ही महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं. रोहित फिलहाल 2387 रनों के साथ इस सूची में सातवें स्थान पर हैं और उन्हें तेंदुलकर को पछाड़ने के लिए सिर्फ 68 और रनों की जरूरत है. तेंदुलकर ने बतौर भारतीय कप्तान 73 वनडे मैचों में 2454 रन बनाए थे. वहीं, इस सूची में शीर्ष स्थान पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काबिज हैं, जिन्होंने 200 वनडे मुकाबलों में 6641 रन बनाए थे.

वनडे क्रिकेट में बतौर भारतीय कप्तान सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

रैंक खिलाड़ी मैच रन औसत शतक अर्धशतक
1 एमएस धोनी 200 6641 53.55 6 47
2 विराट कोहली 95 5449 72.65 21 27
3 मोहम्मद अजहरुद्दीन 174 5239 39.39 4 37
4 सौरव गांगुली 146 5082 38.79 11 30
5 राहुल द्रविड़ 79 2658 42.08 2 21
6 सचिन तेंदुलकर 73 2454 37.75 6 12
7 रोहित शर्मा 53 2387 53.04 5 16

क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे रोहित शर्मा?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग में दिक्कत हुई थी, जिसके बाद उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में खेलने को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं. हालांकि, भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने पुष्टि की है कि रोहित पूरी तरह फिट हैं और उनके खेलने को लेकर कोई संदेह नहीं है. इससे साफ है कि रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे.

रोहित शर्मा के पास इस मैच में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने का शानदार मौका रहेगा. अगर वह 68 रन बनाने में सफल होते हैं, तो वह बतौर भारतीय कप्तान वनडे में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. ऐसे में भारतीय फैंस को रोहित से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

Share Now

संबंधित खबरें

Rohit Sharma And Virat Kohli Latest ICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर होने के बाद भी रोहित शर्मा और विराट कोहली पर लटकी तलवार? भविष्य को लेकर सवालों के बीच दोनों धुरंधर घिरे

New Zealand vs West Indies, 2nd Test Match Day 2 Preview: वेलिंगटन टेस्ट में दूसरे दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाज बरपाएंगे कहर या न्यूजीलैंड के बल्लेबाज करेंगे तख्ता पलट, यहां जानें मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Bowlers With 100 Wickets In All Three Cricket Formats: इन गेंदबाजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में मचाया तांडव, चटकाए हैं 100 से ज्यादा विकेट; लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी

New Zealand vs West Indies, 2nd Test Match Day 1 Stumps Scorecard: पहले दिन का खेल खत्म, न्यूजीलैंड ने बिना विकेट गवाएं 24 रन बनाए; यहां देखें पहले दिन का स्कोरकार्ड

\