आज इतिहास रचने उतरेंगे 'हिटमैन' रोहित शर्मा, ये तीन रिकॉर्ड का कर सकते हैं खात्मा

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जब आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट मैदान पर उतरेंगे तो उनके नाम कई रिकॉर्ड जुड़ सकते हैं.

रोहित शर्मा (Photo Credit: Getty Images)

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जब आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट मैदान पर उतरेंगे तो उनके नाम कई रिकॉर्ड जुड़ सकते हैं. जी हां बुधवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में शुरू होने जा रही तीन टी-20 मैच की सीरीज में रोहित शर्मा के पास खेल के इस सबसे छोटे प्रारूप के सबसे बड़े खिलाड़ी बनने का सुनहरा अवसर है.

भारतीय रन मशीन रोहित शर्मा 87 इंटरनेशनल टी-20 मैच की 80 पारियों में 33.43 की औसत से 2207 रन बना चुके हैं. रोहित इंटरनेशनल टी-20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल से मात्र 64 रन पीछे हैं. मार्टिन गप्टिल ने 75 मैचों की 73 पारियों में 34.40 की औसत से 2271 रन बनाए हैं. यानि 64 रन बनाते ही यह भारतीय दिग्गज बल्लेबाज इस छोटे प्रारूप का बादशाह बन जायेगा. यह भी पढ़ें- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरी आक्रामकता का मतलब जीत का जुनून है

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में 96 छक्के दर्ज है. यह दिग्गज बल्लेबाज इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के बाद दूसरे नंबर पर हैं. मार्टिन गप्टिल और क्रिस गेल दोनों दिग्गज बल्लेबाज 103-103 छक्कों के साथ बराबरी पर हैं. यानी अगर हिटमैन के बल्ले से आज छक्कों की बरसात हुई तो यह रिकॉर्ड भी उनके नाम हो जायेगा.

भारतीय रन मशीन रोहित शर्मा ने इस वर्ष 16 टी-20 मैचों में 560 रन बनाये हैं. इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड पाकिस्तान के फखर जमान के नाम पर हैं. जमान ने 17 मैचों में 576 रन बनाए हैं. अगर रोहित शर्मा ने ब्रिसबेन टी-20 मैच में 17 रन बना लिए तो वे इस पाकिस्तानी बल्लेबाज को पीछे छोड़ 2018 में इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

NZ vs ENG 1st Test, Christchurch Stats and Pitch Report: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट, यहां जानें क्राइस्टचर्च स्टेडियम के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी के नाम

ICC Rankings: टेस्ट में जसप्रीत बुमराह बने नंबर 1 गेंदबाज, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने भी लगाई बड़ी छलांग, यहां देखें ताजा रैंकिंग

New Zealand vs England Test Stats: टेस्ट में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच कुछ ऐसा है रिकॉर्ड, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी के नाम

New Zealand vs England 1st Test 2024 Live Streaming: पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

\