Rohit Shamra vs Babar Azam: रोहित शर्मा और बाबर आजम के बीच लगी बड़ी रेस, इस रिकॉर्ड पर दोनों दिग्गजों की निगाहें
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता हैं. रोहित शर्मा की मौजूदा फॉर्म कुछ खास नहीं रही है और आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित शर्मा के लिए बड़ा टेस्ट हो सकता है. रोहित शर्मा का प्रदर्शन अगर ठीक नहीं होती है तो रोहित शर्मा को टीम से बाहर का भी रास्ता दिखाया जा सकता है.
मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टीम इंडिया (Team India) को 209 रनों से हारकर डब्ल्यूटीसी के ख़िताब पर कब्ज़ा किया. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले से एक भी अर्धशतक तक नहीं आई. लेकिन फिर भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड हो सकता है. इस रिकॉर्ड के लिए रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के बीच रेस लगी हुई है.
रोहित शर्मा के नाम हो सकता था बड़ा रिकॉर्ड
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहली पारी में महज 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. वहीं दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 43 रनों की पारी खेली. Rohit Sharma Jumps In Water: किसका फोन बचाने के लिए रोहित शर्मा ने पानी में लगाई छलांग, जानें किसने खोला ये बड़ा राज
हालांकि दूसरी पारी में रोहित शर्मा एक अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे. लेकिन रोहित शर्मा ने नाथन लॉयन की गेंद पर एक खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गवां दिया. फिर भी रोहित शर्मा अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में एक भी बार डक पर आउट नहीं हुए हैं. रोहित शर्मा के इस टूर्नामेंट के इतिहास में 1852 रन हो चुके हैं.
बाबर आजम लिस्ट में टॉप पर
बता दें कि इस रिकॉर्ड लिस्ट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले पायदान पर हैं. बाबर आजम ने बिना डक पर आउट हुए डब्ल्यूटीसी साइकिल में 2459 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा के पास बाबर आजम से आगे निकलने का बढ़िया मौका है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने हैं. दिमुथ करुणारत्ने ने बिना शून्य पर आउट हुए 2053 रन बनाए हैं. लिस्ट में चौथे नंबर पर बांग्लादेश के लिटन दास हैं. लिटन दास के नाम बिना डक पर आउट हुए 1441 रन हैं.
डक स्कोरिंग के बिना डब्ल्यूटीसी में सर्वाधिक रन:
2459 - बाबर आजम
2053 - डी करुणारत्ने
1852 - रोहित शर्मा
1441 - लिटन दास
1113 - डेरिल मिशेल
रोहित शर्मा की फॉर्म बना चिंता का विषय
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता हैं. रोहित शर्मा की मौजूदा फॉर्म कुछ खास नहीं रही है और आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित शर्मा के लिए बड़ा टेस्ट हो सकता है. रोहित शर्मा का प्रदर्शन अगर ठीक नहीं होती है तो रोहित शर्मा को टीम से बाहर का भी रास्ता दिखाया जा सकता है.