Riyan Parag Milestones: SRH के खिलाफ IPL 2024 के दूसरे क्वालीफायर में रियान पराग के पास इतिहास रचने का मौका, 59 रन बनाते ही तोड़ देंगे ऑल टाइम रिकॉर्ड
रियान पराग (Photo Credits: IPL/Twitter)

Riyan Parag Milestones: आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग का जलवा देखने को मिल रहा है. अब तक खेले गए 15 मैचों में चार अर्द्धशतकों की मदद से उन्होंने 567 रन बनाए हैं. उनके 567 रन इस कैश-रिच लीग के मौजूदा सीजन में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए तीसरे सबसे बड़े स्कोर हैं.  24 मई(शुक्रवार) को आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा, वह अपने आरआर टीम के साथी यशस्वी जायसवाल के एक आईपीएल सीजन में अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रचना चाहेंगे. यह भी पढ़ें: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स आईपीएल दूसरे क्वालीफायर में ये 5 ख़िलाड़ी मचा सकते है कोहराम, इनपर रहेगी सबकी निगाहें

आईपीएल 2024 के 14 मैचों में जायसवाल ने कुल 625 रन बनाए. जायसवाल को पीछे छोड़कर नंबर 1 स्थान हासिल करने के लिए पराग को शुक्रवार को 59 रन और बनाने होंगे. जायसवाल से पहले एक आईपीएल सीजन में अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड शॉन मार्श के नाम था. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने पंजाब किंग्स (पूर्व में किंग्स इलेवन पंजाब) के लिए आईपीएल 2008 के 11 मैचों में 616 रन बनाए थे.

जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ने के अलावा 22 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज के पास नंबर 4 या उससे नीचे के बल्लेबाज द्वारा एक आईपीएल सीजन में सबसे ज़्यादा रन बनाने के ऋषभ पंत के रिकॉर्ड को तोड़ने का भी मौका होगा. उन्हें आईपीएल 2018 में पंत के 579 रनों के आंकड़े को पार करने के लिए 13 रनों की जरूरत है.

अगर शुक्रवार को पराग कम से कम 33 रन बनाने में सफल होते हैं, तो वह जोस बटलर और जायसवाल के बाद मेन इन पिंक के लिए आईपीएल सीजन में 600 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. बटलर ने आईपीएल 2022 के 17 मैचों में 863 रन बनाए, जबकि जायसवाल ने आईपीएल 2023 के 14 मैचों में कुल 625 रन बनाए.