नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन रहाणे और कप्तान कोहली की शानदार सजेधारी ने शनिवार को भारतीय पारी को मजबूत स्थिति में ला दिया है. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल ख़त्म होने पर छह विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए. भारतीय कप्तान कोहली ने 97 तो अंजिक्य रहाणे ने 81 रन बनाए. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 159 रनों की साझेदारी के दम पर भारत पहले दिन का अंत छह विकेट के नुकसान पर 307 रनों के साथ करने में सफल रहा. इन दोनों के बीच यह साझेदारी तब आई जब क्रिस वोक्स ने पहले सत्र में भारत के तीन विकेट महज 89 रनों पर ही चटका दिए थे.
इस मैच में कोहली ने दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को खेलने का मौका दिया. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर ऋषभ ने क्रीज पर आते ही वो कारनामा कर दिखाया जो बहुत कम लोग कर सके है. रिस्हब ने टेस्ट क्रिकेट में अपना खता छक्के से खोला. आदिल रशीद की दूसरी गेंद पर पंत ने स्टेप-आउट किया और सीधा छक्का लगाया. उनके इस सहासी शॉट को देखकर सभी दंग रह गए. वह टेस्ट क्रिकेट में छक्के के साथ पारी का आगाज करने वाले 12वें क्रिकेटर हैं.
बता दें कि पंत अबतक 23 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 75 छक्के लगा चुके हैं. आईपीएल में भी उन्होंने कई आक्रामक पारियां खेली हैं. इसी साल उन्होंने 63 गेंदों में 128 रन जड़े थे.