इस मामले में MS Dhoni से आगे हैं ऋषभ पंत, बनाया है ये अनोखा रिकॉर्ड

साल 2018 में विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने इंग्लैंड के दौरे पर गई थी. तब ऋषभ पंत ने ऐसा कारनामा किया जो एमएस धोनी भी नहीं कर पाए. 2018 में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शतक जड़कर खुद को एक लंबी रेस का छोड़ा साबित कर दिया था.

एमएस धोनी और ऋषभ पंत (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने प्रदर्शन से तीनों फॉरमेट में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. ऋषभ पंत को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का फ्यूचर माना जाता हैं. ऋषभ पंत ने कई बार अपने प्रदर्शन से खुद को साबित भी किया है. ऋषभ पंत से कम समय में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. ऋषभ पंत ने इस मामले में धोनी को पीछे छोड़ चुके हैं. Ind Vs SA Test Series 2021-22: रोहित शर्मा-केएल राहुल के टीम में आने से ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर, यहां पढ़ें पूरी खबर

साल 2018 में विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने इंग्लैंड के दौरे पर गई थी. तब ऋषभ पंत ने ऐसा कारनामा किया जो एमएस धोनी भी नहीं कर पाए. 2018 में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शतक जड़कर खुद को एक लंबी रेस का छोड़ा साबित कर दिया था. भारत और इंग्लैंड के बीच ये मुकाबला केनिंग्टन ओवल में खेला गया था और इस टेस्ट की चौथी पारी में ऋषभ पंत ने 146 गेंदों पर ताबड़तोड़ 114 रन जड़े थे.

बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने इंग्लैंड के सरजमीं पर एक भी शतक नहीं लगा पाए है. धोनी ने साल 2007, 2011 और 2014 में इंग्लैंड का दौरा किया था, इस दौरान खेले गए 12 टेस्ट मैचों की 23 पारियों में 8 अर्धशतक जड़े थे. इंग्लैंड की धरती पर एमएस धोनी का सर्वाधिक स्कोर 92 रन हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले कुछ समय से बड़े बदलाव देखने को मिल रहे है. सलामी बल्लेबाज बल्लेबाज रोहित शर्मा को टी20 के बाद वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद ऋषभ पंत टीम इंडिया के अगले वनडे उपकप्तान हो सकते हैं. पंत ने पिछले कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए पंत ने शानदार काम किया है. पंत के इस प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई उन्हें वनडे टीम का उपकप्तान बना सकती हैं.

Share Now

\