ऋषभ पंत ने रच दिया इतिहास, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज भी नहीं कर पाए ये कारनामा

ये साल ऋषभ पंत के लिए शानदार रहा है. आईसीसी टेस्ट के बेहतरीन बल्लेबाजों की लिस्ट में इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने छठा स्थान हासिल कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इससे पहले ऋषभ पंत को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी मिली थी. जो की एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.

ऋषभ पंत (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: भारत के उभरते सितारे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इतिहास रच दिया है. आईसीसी (ICC) की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत ने बड़ा कारमाना करते हुए दुनिया के बेस्ट टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में छठा स्थान हासिल कर लिया है. ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज है. भारत के लिए जो ये कारनामा ऋषभ पंत ने किया है, वो इससे पहले एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज भी नहीं कर पाए.  IPL 2021 CSK vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के पास रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका

ये साल ऋषभ पंत के लिए शानदार रहा है. आईसीसी टेस्ट के बेहतरीन बल्लेबाजों की लिस्ट में इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने छठा स्थान हासिल कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इससे पहले ऋषभ पंत को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी मिली थी. जो की एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.

भारत के क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी विकेटकीपर बल्लेबाज ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह बनाई है. ऋषभ पंत ने सिर्फ 23 साल की उम्र में ही ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. आईसीसी ने जो ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है, उसमें ऋषभ पंत टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में 747 अंकों के साथ छठे नंबर पर हैं. ये अनोखा रिकॉर्ड है.

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 6 पर ऋषभ पंत के अलावा टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के हैनरी निकोल्स भी संयुक्त रूप से नंबर 6 पर हैं. इन तीनों ही खिलाड़ियों के 747 रेटिंग प्वाइंट्स हैं. इस लिस्ट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 814 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 919 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ टॉप पर बने हुए हैं.  ऋषभ पंत को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नियुक्त किया गया था उन्होंने वहां भी शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है .

Share Now

\