वासिम अकरम और जहीर खान से ज्यादा असरदार साबित होगा भारत का ये युवा गेंदबाज, हाल ही में किया बड़ा कमाल (देखें वीडियो)

मैच में मणिपुर की टीम को 10 विकेट से जीत मिली. अरुणाचलकी पहली पारी में 138 रनों के जवाब में मणिपुर की पारी 122 रनों पर सिमट गई थी. लेकिन दूसरी पारी में रैक्स के दम पर अरुणाचल प्रदेश को 36 रनों पर ढेर कर मणिपुर ने जीत के लिए मिले 53 रनों का लक्ष्य बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Getty)

कूच बिहार ट्रोफी के एक मैच में मणिपुर के एक युवा गेंदबाज ने एक पारी में 10 विकेट अपने नाम किए. उनके इस कारनामे से फैन्स को अनिल कुंबले की याद आगई. इस खिलाडी का नाम है रैक्स राजकुमार सिंह अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में रैक्स ने पूरी अरुणाचल टीम को पवेलियन भेज दिया. 18 वर्षीय बाए हाथ के इस मध्यम गति के गेंदबाज़ ने सिर्फ 11 रन देकर 10 विकेट हासिल किए और अरुणाचल प्रदेश की पूरी टीम को आउट कर दिया.

इस युवा गेंदबाज ने पांच बल्लेबाज़ों को बोल्ड किया, तो 2 खिलाड़ियों एलबीडब्ल्यू आउट हुए और दो खिलाड़ी विकेट के पीछे खड़े विकेटकीपर को कैच थमा गए. इस दौरान राजकुमार तीन बार हैट्रिक लेने के करीब पहुंचे, लेकिन वो हैट्रिक ले न सके. देखें उनके वीडियो की हाईलाइट.

मैच में मणिपुर की टीम को 10 विकेट से जीत मिली. अरुणाचलकी पहली पारी में 138 रनों के जवाब में मणिपुर की पारी 122 रनों पर सिमट गई थी. लेकिन दूसरी पारी में रैक्स के दम पर अरुणाचल प्रदेश को 36 रनों पर ढेर कर मणिपुर ने जीत के लिए मिले 53 रनों का लक्ष्य बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया. राजकुमार ने पूरे मैच में 15 विकेट झटके, जिसमें पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट लिए थे.

Share Now

संबंधित खबरें

11 रन पर 10 खिलाड़ियों को आउट करने वाले रैक्स राजकुमार सिंह को मिला राहुल द्रविड़ का साथ, अंडर-19 टीम में हुए सिलेक्ट

Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd Test Day 4 Full Highlights: चौथे दिन का खेल खत्म, अफगानिस्तान जीत से दो विकेट दूर, जिम्बाब्वे को जीत के लिए 73 रनों की दरकार; यहां देखें चौथे दिन के खेल का पूरा हाइलाइट्स

South Africa vs Pakistan, 2nd Test Day 3 Stumps Scorecard: तीसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान पर मंडराया हार का खतरा, दूसरी पारी में शान मसूद ने जड़ा शतक; यहां देखें तीसरे दिन के खेल का स्कोरकार्ड

Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd Test Day 4 Stumps Scorecard: चौथे दिन का खेल खत्म, रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दूसरा टेस्ट, अफगानिस्तान जीत से दो विकेट दूर, यहां देखें चौथे दिन के खेल का स्कोरकार्ड

\