वर्ष 2018 में कूच बिहार ट्रॉफी के दौरान मणिपुर के एक युवा गेंदबाज रैक्स राजकुमार सिंह (Rex Rajkumar Singh) ने एक पारी में 10 विकेट लेकर सबको हैरान कर दिया था. रैक्स के इस प्रदर्शन के बाद क्रिकेट फैन्स ने उनकी तुलना पूर्व महान भारतीय स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) से की थी. बता दें कि रैक्स ने उस मैच में 11 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे.
रैक्स राजकुमार सिंह को अपने उस शानदार प्रदर्शन का इनाम मिल गया है. जी हां मणिपुर के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को बीसीसीआइ (BCCI) ने भारत की अंडर 19 टीम में शामिल किया है. रैक्स अब मणिपुर के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्हें भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला है.
ज्ञात हो कि रैक्स ने दिसंबर 2018 में कूच बिहार ट्रॉफी के दौरान एक मुकाबले में अपनी टीम मणिपुर के लिए खेलते हुए अकेले ही विरोधी टीम को ऑल आउट कर दिया था. रैक्स ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ इस मैच में 9.5 ओवर गेंदबाजी की थी जिसमें उन्होंने छह ओवर मेडन फेंके थे. दस विकेटों में उन्होंने पांच बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया था, जबकि तीन बल्लेबाजों को एलबीडब्ल्यू (Leg before wicket) आउट किया था, वहीं दो बल्लेबाज कैच आउट होकर पवेलियन लौटे थे.
रैक्स राजकुमार सिंह अब अंडर 19 टीम में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की देखरेख में भारतीय टीम के लिए खेलेंगे और इससे उनके खेल में और भी निखार आएगा.