RCB vs RR 16th IPL Match 2021: विराट कोहली ने रचा इतिहास, आईपीएल में यह कारनामा करने वाले बनें पहले खिलाड़ी
रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलौर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 16वें मुकाबले में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में छह हजार रन बनाने के आंकड़ें को छू लिया है.
RCB vs RR 16th IPL Match 2021: रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मुंबई (Mumbai) स्थित वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 16वें मुकाबले में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में छह हजार रन बनाने के आंकड़ें को छू लिया है. बता दें कि विराट कोहली आईपीएल में छह हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं. कोहली के नाम फिलहाल इस लीग में खेलते हुए 196 मैच की 188 पारियों में 6020 रन दर्ज है.
विराट कोहली के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना के नाम दर्ज है. रैना ने आईपीएल में 197 मैच खेलते हुए 192 पारियों में 5448 रन बनाए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा शिखर धवन ने 5428, डेविड वॉर्नर ने 5384 और रोहित शर्मा ने 5368 रन बनाए हैं. आईपीएल में अबतक पांच खिलाड़ी ही पांच हजार रन के आंकड़ें को पार कर पाए हैं.
बात करें आज के मुकाबले के बारे में तो राजस्थान रॉयल्स द्वारा दिए गए 178 रनों के लक्ष्य को बैंगलौर की टीम ने बिना किसी नुकसान के प्राप्त कर लिया. टीम के लिए युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने जहां 52 गेंद में 11 चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 101 रन की शतकीय पारी खेली. वहीं कोहली ने 47 गेंद में छह चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 72 रन बनाए.