RCB vs RR 16th IPL Match 2021: बैंगलौर को लगातार चौथी जीत के लिए चाहिए 178 रन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 22 अप्रैल: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते गुरुवार को यहां के वानखेड़े स्टेडियम में जारी आईपीएल के 14वें सीजन के 16वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 178 रनों पर सीमित कर दिया. राजस्थान ने टॉस हारने के बाद 20 ओवरों में 9 विकेट पर 177 रन बनाए. उसकी ओर से शिवम दुबे ने सबसे अधिक 46 रन बनाए जबकि रियान पराग ने 25 तथा राहुल तेवतिया ने 40 रन जोड़े. बेंगलोर की ओर से मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल ने तीन- तीन विकेट लिए. राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसने 14 रन के कुल योग पर ही अपने स्टार ओपनर जोस बटलर (8) का विकेट गंवा दिया. बटलर को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड किया.

राजस्थान को 16 के कुल योग पर एक और झटका लगा। उसके दूसरे ओपनर मनन वोहरा (7) काइल जेमिसन की गेंद पर केन रिचर्डसन के हाथों लपके गए. राजस्थान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही थी. कुल योग पर अभी दो ही रन जुड़े कि डेविड मिलर (0) को सिराज ने पदबाघा आउट कर दिया. कप्तान संजू सैमसन (21) ने अपनी टीम की मुश्किलें रहने की पूरी कोशिश की लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने उन्हें 45 के कुल योग पर ग्लैन मैक्सवेल के हाथों कैच कराकर राजस्थान को चौथा झटका दिया.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: केकेआर-सीएसके मुकाबले से पहले Suresh Raina ने छूए Harbhajan Singh के पैर, देखें दिल को छू लेने वाला वीडियो

इसके बाद शिवम दुबे (46 रन, 32 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) और रियान पराग (25 रन, 16 गेंद, 4 चौके) ने सम्भलकर खेलते हुए स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. पराग 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर हर्षल पटेल का शिकार हुए. पराग ने 16 गेंदों का सामना कर चार चौके लगाए। उनका विकेट 109 के कुल योग पर गिरा. दुबे का साथ देने राहुल तेवतिया आए. लगा कि दोनों मिलकर स्कोर को मजबूती देंगे लेकिन 133 के कुल योग पर दुबे आउट हो गए. दुबे को केन ने मैक्सवेल के हाथों कैच कराया.

राहुल तेवतिया (40 रन, 23 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) ने इसके बाद खुलकर तेवर दिखाए लेकिन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मौरिस (10) कुछ खास नहीं कर सके. दोनों का विकेट 170 के कुल योग पर गिरा. इसी योग पर चेतन सकारिया (0) भी आउट हुए.