RCB vs CSK, IPL 2024 68th Match Head to Head Records: बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 68वां मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) एक बार फिर आपस में टकराएंगी. आईपीएल के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के प्रदर्शन में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. RCB vs CSK, IPL 2024 68th Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, इन खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर
आईपीएल के 17वें सीजन में 66 लीग मैचों के बाद प्लेऑफ के लिए 3 टीमें अपनी सीट पक्की कर चुकी हैं. इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम शामिल है, वहीं चौथी टीम का फैसला आज के मुकाबले से हो जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स के 13 मैचों के बाद 14 पॉइंट्स हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मुकाबला खेलना है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास फ़िलहाल 12 पॉइंट्स हैं. अब चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला वर्चुअल नॉकआउट खेला जाएगा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल छठे पायदान पर है. इस सीजन में अबतक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 मैचों में जीत की हैं तो वहीं 7 में हार का सामना करना पड़ा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अभी नेट रनरेट 0.387 का है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स का नेट रनरेट 0.528 का है.
ऐसे में यदि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करती है तो उसे कम से कम 18 रनों के अंतर से इस मुकाबले को जीतना पड़ेगा. वहीं टारगेट का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इस मैच को 18.1 ओवर्स में खत्म करना होगा जिसके बाद ही आरसीबी अपना नेट रनरेट सीएसके से बेहतर कर पाएगी और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पाएगी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
बता दें कि आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबतक कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 21 मुकाबले जीते हैं. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 मुकाबले अपने नाम किए हैं. 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. इस सीजन दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत है. पहले मैच को चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट से अपने नाम किया था. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीम के बीच खेला गया एकमात्र मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 रन से जीता था.
पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु की एम चिन्नास्वामी की पिच हमेशा से बल्लेबाजी के लिए मददगार साबित होती है. इस मैदान पर जमकर चौके और छक्के लगते हैं. मैदान छोटा होने की वजह से यहां मिस हिट में भी बाउंड्री की संभावना बनी रहती है. इसके अलावा यहां की आउटफील्ड बल्लेबाजों के लिए बढ़िया साबित होती है. इस मैदान पर आईपीएल के 17 वें सीजन में अब तक कुल चार मैच खेले जा चुके हैं. इस मैदान पर गेंदबाज भी अपना कमाल दिखा सकते हैं. वहीं इस मैदान पर टॉस की बात करें तो पहले बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कुछ ज्यादा फर्क नहीं होने वाला है. ऐसे में मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं जो इस सीजन में 600 रन पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने है. आज के मुकाबले में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को विराट कोहली से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी. गेंदबाजों ने हालांकि आरसीबी को निराश किया है. मोहम्मद सिराज, यश दयाल, कर्ण शर्मा और स्वप्निल सिंह कोई भी कमाल नहीं कर सका है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल.
चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश तीक्षणा.