RCB In Playoff: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, इस अनचाही लिस्ट में पहुंची टॉप पर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सफर आईपीएल के 17वें सीजन में उतार चढ़ाव से भरा रहा. सीजन के शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 मैचों में से 7 मैच गंवा दिए थे. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महज 1 मैच ही जीत सकी थी. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने धमाकेदार वापसी की और लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Photo Credits: RCB/Twitter)

RCB vs RR Eliminator IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच एलिमिनेटर (Eliminator) मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सपना टूट गया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 17 साल में एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है.

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक अनचाहा लिस्ट में सबसे आगे निकल गई है. Dinesh Karthik IPL Retirement: दिनेश कार्तिक ने आईपीएल को कहा अलविदा, यहां देखें स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज के कुछ खास रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

बता दें कि प्लेऑफ मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. इस बार भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ में कुछ खास नहीं कर सकी. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. प्लेऑफ में ये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की 10वीं हार है. इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है. इससे पहले किसी भी टीम ने प्लेऑफ में 10 मैच नहीं हारी थीं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अलावा इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम हैं. दोनों टीमों के खाते में 9-9 हार दर्ज हैं.

आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा हार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (16 मैच)- 10 हार

चेन्नई सुपर किंग्स (26 मैच)- 9 हार

दिल्ली कैपिटल्स (11 मैच)- 9 हार

मुंबई इंडियंस (20 मैच)- 7 हार

सनराइजर्स हैदराबाद (12 मैच)- 7 हार

आईपीएल 2024 में ऐसा रहा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सफर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सफर आईपीएल के 17वें सीजन में उतार चढ़ाव से भरा रहा. सीजन के शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 मैचों में से 7 मैच गंवा दिए थे. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महज 1 मैच ही जीत सकी थी. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने धमाकेदार वापसी की और लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहली टीम भी बनी जिसने शुरुआती 8 मैचों में से 7 मैच गंवाने के बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. लेकिन प्लेऑफ में आते ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और एलिमिनेटर मैच हारकर सीजन से बाहर हो गई.

Share Now

\