Ravindra jadeja Six In Test Cricket: रवींद्र जडेजा ने बनाया अनोखा कीर्तिमान, इस मामले में सनथ जयसूर्या को छोड़ा पीछा; यहां देखें आकंड़े

भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में अब रवींद्र जडेजा छठे नंबर पर आ गए हैं. वीरेंद्र सहवाग के नाम 104 टेस्ट में 91 छक्के हैं. वहीं पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 90 टेस्ट खेलकर 78 छक्के लगाए थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर नाम रोहित शर्मा का आता है. रोहित शर्मा ने अब तक 55 टेस्ट खेलकर 77 छक्के लगाए हैं.

रवींद्र जडेजा (Photo Credits: BCCI/Twitter)

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 25 जनवरी से हो गया है. इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला जा रहा हैं. दोनों ही टीमें अगले डेढ़ महीने तक इस टेस्ट सीरीज में व्यस्त रहेगी. यहां टीम इंडिया के दमदार घरेलू टेस्ट रिकॉर्ड को इंग्लैंड टीम अपने बैजबॉल स्टाइल से चुनौती देगी. इस बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं.

इस बीच दूसरे दिन रवींद्र जडेजा ने जमकर चौके लगाए. इसके साथ ही रवींद्र जडेजा ने दो शानदार छक्के भी ठोक. रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. IND vs ENG 1st Test Day 3 Lunch Break Update: लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने 1 विकेट खोकर बनाए 89 रन, बेन डकेट और ओली पोप क्रीज पर मौजूद

टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में सनथ जयसूर्या को छोड़ा पीछे

दरअसल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स पहले पायदान पर हैं. बेन स्टोक्स के नाम टेस्ट क्रिकेट में 127 छक्के दर्ज हैं. वहीं, टीम इंडिया के लिए ये रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है. वीरेंद्र सहवाग ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 91 छक्के लगाए हैं.

इसी मामले में रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया हैं. सनथ जयसूर्या ने 110 टेस्ट मैच खेलकर कुल 59 छक्के लगाए हैं. वहीं रवींद्र जडेजा ने 69 टेस्ट खेलकर ही अपने 60 छक्के पूरे कर लिए हैं. इस मैच से पहले रवींद्र जडेजा के नाम 58 छक्के थे. पहली पारी में जैसे ही रवींद्र जडेजाने दूसरा सिक्स लगाया वैसे ही वे जयसूर्या को पीछे छोड़ दिए.

भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में अब रवींद्र जडेजा छठे नंबर पर आ गए हैं. वीरेंद्र सहवाग के नाम 104 टेस्ट में 91 छक्के हैं. वहीं पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 90 टेस्ट खेलकर 78 छक्के लगाए थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर नाम रोहित शर्मा का आता है. रोहित शर्मा ने अब तक 55 टेस्ट खेलकर 77 छक्के लगाए हैं.

चौथे पायदान पर सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट खेलकर 69 छक्के जड़ें हैं. पूर्व कप्तान कपिल देव पांचवें पायदान पर हैं. कपिल देव ने 131 टेस्ट खेलकर कुल 61 छक्के लगाए थे. वहीं रवींद्र जडेजा के अब 60 छके हो गए हैं. यानी अगर रवींद्र जडेजा एक और छक्का जड़ देते हैं तो कपिल देव की बराबरी कर लेंगे और दो छक्के लगाते ही कपिल देव से आगे भी निकल सकते हैं.

Share Now

\