Ravindra Jadeja New Milestone: रवींद्र जडेजा ने रच दिया इतिहास, इस मामले में जवागल श्रीनाथ को छोड़ा पीछे; जड्डू के आकंड़ो पर नजर

इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में अनिल कुंबले के नाम 953 विकेट दर्ज हैं. इस मामले में आर आश्विन दूसरे नंबर पर हैं. आर अश्विन ने तक 723 विकेट अपने नाम किए हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: ESPN/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 25 जनवरी से हो गया है. इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला जा रहा हैं. दोनों ही टीमें अगले डेढ़ महीने तक इस टेस्ट सीरीज में व्यस्त रहेगी. यहां टीम इंडिया के दमदार घरेलू टेस्ट रिकॉर्ड को इंग्लैंड टीम अपने बैजबॉल स्टाइल से चुनौती देगी. इस बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं.

टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट की दूसरी पारी में स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को आउट करने के साथ पूर्व गेंदबाज जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ दिया हैं. पिछली पारी में रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जवागल श्रीनाथ की बराबरी की थी. IND vs ENG 1st Test Day 4 Lunch Break Update: लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिया ढेर, जीत के लिए 231 रनों का टारगेट

इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में अनिल कुंबले के नाम 953 विकेट दर्ज हैं. इस मामले में आर आश्विन दूसरे नंबर पर हैं. आर अश्विन ने तक 723 विकेट अपने नाम किए हैं. इस लिस्ट में छठे नंबर पर पहले जवागल श्रीनाथ थे, लेकिन रविंद्र जडेजा ने जॉनी बेयरस्टो को आउट करने के साथ जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ दिया हैं. इस मामले में अब रवींद्र जडेजा छठे पायदान पर पहुंच गए हैं.

भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

अनिल कुंबले – 953

आर आश्विन – 723*

हरभजन सिंह – 707

कपिल देव – 687

जहीर खान – 597

रवीन्द्र जडेजा – 552*

जवागल श्रीनाथ – 551

मोहम्मद शमी – 448

इशांत शर्मा – 434

जसप्रीत बुमराह – 367*

तीनों फॉर्मेट में रविंद्र जडेजा के टोटल विकेट्स

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 197 वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में 220 विकेट लिए हैं. वहीं, 66 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में रवींद्र जडेजा के नाम 53 विकेट्स दर्ज हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेला जा रहा पहला टेस्ट रविंद्र जडेजा का 69वां टेस्ट मैच है. टेस्ट क्रिकेट में रवींद्र जडेजा ने अबतक 279 विकेट झटक चुके हैं.

Share Now

\