Ravindra Jadeja Milestone: गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी कोहराम मचा रहे रविंद्र जडेजा, इस मामले में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को छोड़ा पीछे; देखें आकंड़ें

रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी की और तीन शानदार विकेट चटकाए. शानदार गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी रविंद्र जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को शानदार जीत तक पहुंचाया. इसी के साथ रविंद्र जडेजा ने खुद को एक खास लिस्ट में शामिल कर लिया.

रविंद्र जड़ेजा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इन दिनों टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली जा रही है. अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 29 जुलाई को खेला जाएगा. दोनों टीमों इस मैच में केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस (Kensington Oval, Bridgetown, Barbados) में भारतीय समयनुसार 7 बजे से खेलने उतरेंगी. वहीं, गुरुवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हरा दिया. इसी जीत के साथ ही टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.

दूसरी तरफ टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इन दिनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. शानदार गेंदबाजी के साथ रविंद्र जडेजा पिछले कुछ सालों में बेहतरीन बल्लेबाज के तौर पर भी सामने आए हैं. IND vs WI ODI Series 2023: इतना रन बनाते ही विराट कोहली रच देंगे इतिहास, यहां देखें 'रन मशीन' के दिलचस्प आंकड़ें

रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी की और तीन शानदार विकेट चटकाए. शानदार गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी रविंद्र जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को शानदार जीत तक पहुंचाया. इसी के साथ रविंद्र जडेजा ने खुद को एक खास लिस्ट में शामिल कर लिया.

बता दें कि रविंद्र जडेजा इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से भी आगे निकल गए. भारत के लिए 175 वनडे इंटरनेशनल इंटरनेशल मुकाबले खेलने वाले रविंद्र जडेजा ने अपने करियर में 42वीं बार नाबाद पारी खेली. इसी के साथ वनडे क्रिकेट में रविंद्र जडेजा सबसे ज्यादा पारी खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं.

रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर जो 41 पारियों के साथ उनके साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर थे उन्हें पीछे कर दिया है. इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी टॉप पर हैं.

भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा नाबाद पारी

एमएस धोनी- 83

मोहम्मद अजहरुद्दीन- 54

अनिल कुंबले- 47

रवींद्र जडेजा- 42

सचिन तेंदुलकर- 41

विराट कोहली- 40

बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भारत के लिए साल 2009 में डेब्यू किया था. अपने करियर के 14 साल के शुरुआती दौर में रविंद्र जडेजा एक शानदार गेंदबाज के तौर पर ज्यादा जाने जाते थे. लेकिन पिछले कुछ सालों में रविंद्र जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी से तीनों फॉरमेट में एक खास छाप छोड़ दी है.

रविंद्र जडेजा के नाम वनडे में 2542 रन और 194 विकेट दर्ज हैं. वहीं टीम इंडिया के लिए 67 टेस्ट मैचों में रविंद्र जडेजा ने 2804 रन और 275 हासिल किए हैं. टीम इंडिया के लिए रविंद्र जडेजा ने 64 टी20 इंटरनेशनल में भी 457 रन बनाने के साथ 51 विकेट चटकाए हैं.

Share Now

\