Ravindra Jadeja 500 Wickets: राजकोट में रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, आर अश्विन के बाद 'जड्डू' ने भी पूरे किए 500 विकेट; बनाए ये बड़े रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड की पहली पारी में अपना पहला विकेट लेते ही रवींद्र जडेजा ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसके साथ रवींद्र जडेजा ने भारतीय सरजमीं पर अपने 200 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए हैं. इससे पहले रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में शतक भी जड़ा था.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट (Rajkot) के निरंजन शाह स्टेडियम (Niranjan Shah Stadium) में खेला जा रहा हैं. दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड 35 ओवर में दो विकेट खोकर 207 रन बना लिए थे. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. राजकोट टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली. दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है.
इंग्लैंड की पहली पारी में अपना पहला विकेट लेते ही रवींद्र जडेजा ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसके साथ रवींद्र जडेजा ने भारतीय सरजमीं पर अपने 200 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए हैं. इससे पहले रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में शतक भी जड़ा था. IND vs ENG 3rd Test Day 3 Tea Break: टी ब्रेक तक टीम इंडिया का स्कोर 50 के करीब, यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल ने पारी को संभाला
रवींद्र जड़ेजा ने 125वें मैच में पूरे किए 500 फर्स्ट क्लास विकेट
बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जड़ेजा ने साल 2006 में अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का आगाज किया था. अब तक रवींद्र जड़ेजा 125 मैंच की 224 पारियों में 23 से अधिक की औसत और 2.48 की औसत के साथ 501 विकेट झटक चुके हैं. रवींद्र जड़ेजा 31 बार 5 विकेट और 22 बार 4 विकेट हॉल ले चुके हैं. इसी तरह 8 बार रवींद्र जड़ेजा ने मैच में कम से कम 10 विकेट अपने नाम किए हैं.
भारत में 200 विकेट पूरे करने वाले 5वें भारतीय गेंदबाज
रवींद्र जड़ेजा घरेलू मैदान पर 200 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले 5वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में अब रवींद्र जड़ेजा से आगे पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले (350), स्टार गेंदबाज आर अश्विन (347), हरभजन सिंह (265) और कपिल देव (219) ही हैं. रवींद्र जड़ेजा के टेस्ट में 12 बार 5 विकेट हॉल में 10 और 2 बार मैच में 10 विकेट हॉल भी भारतीय जमीं पर ही आए हैं. अपना 42वां घरेलू टेस्ट खेल रहे रवींद्र जड़ेजा की भारत में औसत 21 से ज्यादा की है.
यह खास उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे बाएं हाथ के स्पिनर
टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जड़ेजा घरेलू मैदान पर 200 टेस्ट विकेट झटकने वाले दूसरे बाएं हाथ के स्पिनर बन गए हैं. इस मामले में रवींद्र जड़ेजा श्रीलंका के दिग्गज रंगना हेराथ (278) के क्लब में शामिल हो गए हैं. मिचेल स्टार्क (217) घरेलू टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले अन्य बाएं हाथ के गेंदबाज हैं.
रवींद्र जड़ेजा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बनाए 7 हजार रन
रवींद्र जड़ेजा ने पहली पारी में 112 रन की शतकीय पारी खेली थी. इसके साथ ही रवींद्र जड़ेजा के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की 184 पारियों में 45 से अधिक के औसत से 7,101 रन हो गए हैं. इस दौरान रवींद्र जड़ेजा के बल्ले से 13 शतक और 37 अर्द्धशतक भी निकल चुके हैं. रवींद्र जड़ेजा 3 बार तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में रवींद्र जड़ेजा के नाम 102 पारियों में 37 की औसत के साथ 3,005 रन हैं. इस दौरान रवींद्र जड़ेजा ने 4 शतक और 20 अर्धशतक लगाए है.
ऐसा रहा रवींद्र जड़ेजा का टेस्ट करियर
रवींद्र जड़ेजा ने दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ ही अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था. अब तक रवींद्र जड़ेजा 70 मैचों की 131 पारियों 24 से अधिक के औसत से 282 विकेट झटक चुके हैं. रवींद्र जड़ेजा 12 बार 5 विकेट हॉल और 2 बार मैच में 10 विकेट झटक चुके हैं. रवींद्र जड़ेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ 18 मैच की 32 पारियों में 35.75 की औसत के साथ 58 विकेट लिए हैं.