राजुकमार शर्मा ने Team India के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों के लिए स्क्वाड में शामिल नहीं किया हैं. इसके बाद से ही कई लोगों ने इस फैसले पर सवाल खड़े किए और अब इसमें विराट कोहली के बचपन के कोच राजुकमार शर्मा का नाम भी जुड़ गया है.

शिखर धवन (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 9 जून से 19 जून तक पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली जाएगी. टीम की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में सौंपी गई है. जबकि युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. इस टीम में नए खिलाड़ियों को भी मौका मिला है. IND vs SA T20 Series: टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार्दिक पांड्या के बल्लेबाजी को लेकर आया बड़ा बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों के लिए स्क्वाड में शामिल नहीं किया हैं. इसके बाद से ही कई लोगों ने इस फैसले पर सवाल खड़े किए और अब इसमें विराट कोहली के बचपन के कोच राजुकमार शर्मा का नाम भी जुड़ गया है.

पिछले महीने चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड दौरे पर एकमात्र टेस्ट और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा की थी. टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय स्क्वाड चुना गया है और उसमें आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है लेकिन इस लिस्ट में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का नाम नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बाएं हाथ के बल्लेबाज को सूचित कर दिया है कि वह अब भविष्य की योजनाओं में शामिल नहीं हैं.

शिखर धवन को लेकर राजकुमार शर्मा ने कहा कि मैं थोड़ा हैरान हूं. मुझे अभी भी लगता है कि टीम इंडिया को धवन की जरूरत है, वह एक सलामी बल्लेबाज हैं और बाएं-दाएं कॉम्बिनेशन भी देते हैं और बल्लेबाजी करते समय उनका स्ट्राइक रेट भी शानदार रहा हैं. यदि आप उन्हें कोई भूमिका देते हैं, तो वह निश्चित रूप से उस पर काम करते हैं और वह एक टीम मैन हैं. टी20 वर्ल्ड कप नजदीक है और हमें वहां उनके अनुभव की आवश्यकता है और धवन एक मैच विनर बल्लेबाज हैं.

बता दें कि टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा मैच कटक में 12 जून को खेला जाएगा. वहीं तीसरा मैच 14 जून को और चौथा मुकाबला 17 जून को होगा. इस सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच 19 जून को बेंगलुरु में आयोजित होगा. इस सीरीजी के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी.

टीम इंडिया: लोकेश राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

Share Now

संबंधित खबरें

SA W vs ENG W Only Test 2024 Day 2 Scorecard, Stumps: दूसरे दिन का खेल ख़त्म! इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर बनाए 31 रन, दक्षिण अफ्रीका की महिला 145 रनों से पीछें, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

PAK vs SA 1st ODI 2024 Mini Battle: पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले वनडे की मिनी बैटल में होगी जबरदस्त टक्कर, ये खिलाड़ी बदल सकते हैं मैच का रुख

SA vs PAK 1st ODI 2024 Dream11 Team Prediction: पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका होगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

PAK vs SA 1st ODI 2024 Preview: पार्ल में खेला जाएगा पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे मुकाबला, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\