रजत शर्मा ने डीडीसीए के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, जानें क्या है कारण
रजत शर्मा (Photo Credits: IANS)

रजत शर्मा (Rajat Sharma) ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (Delhi & District Cricket Association) के अध्यक्ष पद से इस्तीफ दे दिया है. डीडीसीए ने शनिवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी. डीडीसीए ने ट्वीट किया, 'न्यूज एलर्ट: रजत शर्मा ने तत्काल प्रभाव से डीडीसीए के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है और उसे एपेक्स काउंसिल को फारवर्ड कर दिया है.'

रजत शर्मा को पिछले साल जुलाई में डीडीसीए का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. उन्होंने इस पद के लिए पूर्व विश्व कप विजेता मदन लाल (Madan Lal) को मात दी थी. उनके ग्रुप ने डीडीसीए के चुनाव में कुल 12 सीटों पर कब्जा किया था.

एक बयान में रजत शर्मा ने कहा, 'यहां क्रिकेट प्रशासन हर समय दबावों में काम करता है. मुझे लगता है कि निजी स्वार्थ यहां हर समय क्रिकेट के हितों के खिलाफ काम करते रहते हैं.'यह भी पढ़ें- कर्नाटक के दो पूर्व क्रिकेटर सीएम गौतम और अबरार काजी स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार

उन्होंने आगे कहा, ''मुझे ऐसा लगता है कि ईमानदारी, पारदर्शिता और इंटीग्रिटी के साथ यहां काम करना संभव नहीं है. और मैं किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करना चाहता. पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली के समर्थन के बाद रजत शर्मा डीडीसीए से जुड़े थे.''