पूर्व कप्तान MS Dhoni के क्रिकेट करियर का टर्निंग पॉइंट रहा Rahul Dravid का यह बड़ा फैसला, वजह जानकर आप भी करेंगे द्रविड़ की तारीफ

बता दें कि कमेंट्रर हर्षा भोगले ने बताया कि किस वजह से राहुल द्रविड़ ने धोनी को एक फिनिशर के रूप में ही प्रयोग किया. बता दें कि कमेंट्रर हर्षा भोगले ने बताया कि किस वजह से राहुल द्रविड़ ने धोनी को एक फिनिशर के रूप में ही प्रयोग किया. हर्षा ने राहुल द्रविड़ से पूछा था कि किस वजह से धोनी को वो नंबर तीन पर नहीं भेज रहे हैं.

एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपने बल्लेबाजी के दम पर कई मैच जिताए हैं. धोनी ने वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान धोनी ने के फैंस का कहना है कि उन्हें करियर की शुरुआत से ही नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आना चाहिए था. इसी बीच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने एमएस धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया हैं. फुटबॉल के मैदान में नजर आई MS Dhoni और Ranveer Singh की दोस्ती, तस्वीर देखकर आप भी हो जाएंगे गदगद

बता दें कि कमेंट्रर हर्षा भोगले ने बताया कि किस वजह से राहुल द्रविड़ ने धोनी को एक फिनिशर के रूप में ही प्रयोग किया.  बता दें कि कमेंट्रर हर्षा भोगले ने बताया कि किस वजह से राहुल द्रविड़ ने धोनी को एक फिनिशर के रूप में ही प्रयोग किया. हर्षा ने राहुल द्रविड़ से पूछा था कि किस वजह से धोनी को वो नंबर तीन पर नहीं भेज रहे हैं. राहुल द्रविड़ ने हसते हुए जवाब दिया कि नंबर 5 पर जो काम एमएस धोनी कर सकते हैं, वो काम कोई और नहीं कर सकता है. द्रविड़ के इस फैसले के बाद ही धोनी आज सबसे महान फिनिशर माने जाते हैं.

सीएसके की टीम धोनी के नेतृत्व में आईपीएल 2021 ​के दूसरे चरण के लिए यूएई पहुंच गई है. चेन्नई की टीम का 19 सितंबर को दुबई में मुंबई इंडियंस से मुकाबला होगा. सीएसके का दूसरा मैच 24 सितंबर को आरसीबी के साथ हैं. तीसरा मुकाबला अबू धाबी में 26 सितंबर को केकेआर के साथ हैं. सीएसके अपना चौथा मैच 30 सितंबर को एसआरएच के साथ खेलेगी.

पांचवा मुकाबला 2 अक्टूबर को राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलेगी. छठा मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ 4 अक्टूबर को खेलेगी. सीएसके अपना आखिरी मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ 7 अक्टूबर को दुबई में खेलेगी. आईपीएल के दूसरे चरण का आयोजन यूएई में होगा. सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा.

सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. सीएसके की टीम पिछले साल आईपीएल के प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी. ऐसे में इस बार कप्तान धोनी ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे. धोनी की निगाहें इस बार ट्रॉफी पर होगी.

Share Now

\