IPL 2020: औरेंज कैप राहुल के पास बरकरार, पर्पल कैप रबादा के पास लौटी

आईपीएल-13 (IPL-13) में 55 मैचों की समाप्ति के बाद किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) के कप्तान लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) अभी भी लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और इसलिए औरेंज कैप भी उन्हीं के पास है. वहीं, इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के तेज गेंदबाज कगिसो रबादा के पास फिर से पर्पल कैप लौट आई है

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Photo Credits: TW)

अबू धाबी (Abu Dhabi), 3 नवंबर: आईपीएल-13 (IPL-13) में 55 मैचों की समाप्ति के बाद किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) के कप्तान लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) अभी भी लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और इसलिए औरेंज कैप भी उन्हीं के पास है. वहीं, इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के तेज गेंदबाज कगिसो रबादा के पास फिर से पर्पल कैप लौट आई है. रबादा ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से पर्पल कैप छीनी है.

रबादा ने सोमवार को आईपीएल-13 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ खेले गए मैच में दो विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया. इन दो विकेटों के साथ रबादा के अब 25 विकेट हो गए हैं. रबादा ने पहले जोशुआ फिलिपे (Joshua Philipe) को आउट किया और फिर शिबम दुबे (Shivam Dube) को पवेलियन भेजा. रोचक बात यह रही कि इस मैच में रबादा (Rabada) ने पावरप्ले में विकेट का सूखा खत्म किया. इस मैच से पहले रबादा ने इस सीजन में एक भी विकेट नहीं लिया था, लेकिन फिलिपे को आउट कर उन्होंने इस सूखे को खत्म किया.

यह भी पढ़े: CSK vs KKR, IPL 2020: आज कोलकाता नाइट राइडर्स और चैंपियन चेन्नई सुपर के बीच होगी भिडंत, चेन्नई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर.

रबादा शुरूआत से विकेट की रेस में आगे चल रहे थे लेकिन मुंबई इंडियंस के बुमराह ने उन्हें कुछ मैचों के लिए पीछे छोड़ दिया था, लेकिन अब रबादा फिर शीर्ष पर आ गए हैं. बुमराह 13 मैचों में 23 विकेटों के साथ दूसरे और राजस्थान रॉयल्स के जोफरा आर्चर 14 मैचों में 20 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर है. बल्लेबाजों की सूची में राहुल टॉप पर हैं.

राहुल (Rahul) ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए अंतिम मैच में 29 रन बनाए थे और इसी के साथ उन्होंने टूनार्मेंट का अंत 14 मैचों में 670 रनों के साथ किया. चेन्नई ने पंजाब को नौ विकेट से हरा दिया था हालांकि चेन्नई टूनार्मेंट से बाहर हो चुकी है. राहुल के बाद दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन का नंबर है जिनके नाम 14 मैचों में 525 रन हैं.

तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के देवदत्त पडिकल हैं, जिनके नाम 14 मैचों में 472 रन हैं. इस बीच, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.

चौथे और अंतिम स्थान के लिए टीम का फैसला मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच के परिणाम के बाद तय होगा.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs South Africa, 3rd T20I Match Winner Prediction: पाकिस्तान को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए उतरेगी दक्षिण अफ्रीका, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Pakistan vs South Africa, 3rd T20I Match Pitch Report: लाहौर में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज करेंगे रनों की बरसात या पाकिस्तान के गेंदबाज मचाएंगे तांडव, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट

Pakistan vs South Africa, 3rd T20I Match Live Streaming In India: पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा सीरीज का निर्णायक मुकाबला, यहां जानें कितने बजे शुरू होगा मुकाबला, भारत में कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

PAK vs SA 2nd T20 2025 Mini Battle: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टी20 के मिनी बैटल में इन खिलाड़ियों की भिड़ंत से बढ़ेगा रोमांच, जानिए कौन किसे कर सकता हैं परेशान

\