मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज आज यानी 25 जनवरी से हो रहा है. इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला जा रहा हैं. दोनों ही टीमें अगले डेढ़ महीने तक इस टेस्ट सीरीज में व्यस्त रहेगी. यहां टीम इंडिया के दमदार घरेलू टेस्ट रिकॉर्ड को इंग्लैंड टीम अपने बैजबॉल स्टाइल से चुनौती देगी. इस बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं.
पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन ने इतिहास रच दिया हैं. पहले टेस्ट में बेन डकेट और ओली पोप को आउट करने के बाद, रविचंद्रन अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. IND vs ENG 1st Test Day 1 Live Score Update: इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाई, अक्षर पटेल ने जॉनी बेयरस्टो को बनाया अपना शिकार
आर अश्विन ने हैदराबाद में टेस्ट की शुरुआत 500 विकेट के आंकड़े के साथ की होगी. इससे पहले आर अश्विन ने अपनी राह में एक अलग उपलब्धि हासिल कर ली है. फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो आर अश्विन तीसरे पायदान पर हैं. साल 2019 में टूर्नामेंट शुरू होने के बाद से ही ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का दबदबा रहा है.
डब्लूटीसी में सबसे ज्यादा विकेट
अभी, टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन को पैट कमिंस और नाथन लियोन दोनों को पीछे छोड़ने के लिए 20 विकेट की दरकार है. लेकिन, आर अश्विन की तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. आईपीएल 2024 सीज़न शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के ये दोनों दिग्गज गेंदबाज तीन और टेस्ट खेलने जा रही है और इन दोनों के पास अपनी बढ़त बनाए रखने का अच्छा मौका है.
इन गेंदबाजों ने चटकाए है सबसे ज्यादा विकेट
पैट कमिंस 169
नाथन लियोन 169
आर अश्विन 150
मिचेल स्टार्क 139
स्टुअर्ट ब्रॉड 134
बता दें कि टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरुआत बढ़िया रहीं, लेकिन स्पिनर्स आने के बाद महज 5 रन पर तीन विकेट गिर गए. वहीं, लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने 28 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 108 रन बनाए हैं. जो रूट 35 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. बेयरस्टो 44 गेंदों में 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 5 चौके लगा चुके हैं. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.