Quinton de Kock Century CPL 2024 Highlights: क्विंटन डी कॉक ने ठोका तूफानी शतक, लगाई 17 बाउंड्री; बारबाडोस रॉयल्स ने गुयाना अमेज़न वॉरियर्स को 32 रनों से रौंदा, देखें पूरा मैच हाईलाइट
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का 16वां मैच में बारबाडोस रॉयल्स बनाम गुयाना अमेज़न वॉरियर्स के बीच केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में बारबाडोस रॉयल्स ने गुयाना अमेज़न वॉरियर्स को 32 रनों से हराया. इसी के साथ बारबाडोस रॉयल्स ने 5 मैचों में अपनी चौथी जीत भी दर्ज की. बारबाडोस रॉयल्स की ओर से क्विंटन डी कॉक ने शतकीय पारी खेली.
Barbados Royals vs Guyana Amazon Warriors Match Scorecard CPL 2024 Highlights: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का 16वां मैच में बारबाडोस रॉयल्स बनाम गुयाना अमेज़न वॉरियर्स के बीच केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में बारबाडोस रॉयल्स ने गुयाना अमेज़न वॉरियर्स को 32 रनों से हराया. इसी के साथ बारबाडोस रॉयल्स ने 5 मैचों में अपनी चौथी जीत भी दर्ज की. बारबाडोस रॉयल्स की ओर से क्विंटन डी कॉक ने शतकीय पारी खेली. क्विंटन डी कॉक ने 68 गेंदों में 115 रन बनाए। जिसमें 8 चौके और 9 छक्के जड़े. बता दें की क्विंटन डी कॉक ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपना पहला शतक जड़ा है. यह भी पढें: Barbados Royals vs Guyana Amazon Warriors Scorecard: CPL में बारबाडोस रॉयल्स ने गुयाना अमेज़न वॉरियर्स को 32 रन से हराया, क्विंटन डी कॉक ने ठोका शतक
इसके अलावा बारबाडोस रॉयल्स की ओर से केशव महाराज ने 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए. दूसरी ओर, गुयाना अमेज़न वॉरियर्स की यह सीजन की पहली हार थी. गुयाना अमेज़न वॉरियर्स के चार मैचों में तीन जीत और एक हार के साथ 6 अंक है और अंक तालिका में दूसरी स्थान पर है. वहीं बारबाडोस रॉयल्स की टीम अंक तालिका में पांच मैचों में चार जीत और एक हार के साथ 8 अंक है और टीम पहले स्थान पर है.
क्विंटन डी कॉक ने ठोका ताबड़तोड़ शतक, बारबाडोस रॉयल्स ने गुयाना अमेज़न वॉरियर्स को 32 रन से रौंधा
मैच की बात करें तो गुयाना अमेज़न वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए बारबाडोस रॉयल्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए. बारबाडोस की ओर से क्विंटन डी कॉक ने शतकीय पारी खेली. क्विंटन डी कॉक ने 68 गेंदों में 115 रन बनाए. इसके अलावा कदीम एलीने ने 10 गेंदों में 22 रन, जेसन होल्डर ने 10 गेंदों में 28 रन और एलिक अथानाज़े ने 19 गेंदों में 16 रन बनाए. वहीं गुयाना अमेज़न वॉरियर्स की ओर से रेमन रीफ़र ने 4 ओवर में 50 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा ड्वेन प्रीटोरियस को दो विकेट और कीमो पॉल को एक विकेट मिले.
207 रनों के जवाब में गुयाना अमेज़न वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 173 रन ही बना पाई. गुयाना अमेज़न वॉरियर्स की और से शाई होप ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों में 40 रन बनाए. इसके अलावा शिमरोन हेटमायर ने 10 गेंदों में 28 रन, मोईन अली ने 19 गेंदों में 33 रन और कीमो पॉल ने 18 गेंदों में 30 रन बनाए. वहीं बारबाडोस रॉयल्स की ओर से केशव महाराज ने 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा जैसन होल्डर को दो विकेट मिले.