पुलवामा आतंकी हमला: वीरेंद्र सहवाग और शिखर धवन के बाद मोहम्मद शमी ने किया बड़ा ऐलान, शहीद सीआरपीएफ जवानों की पत्नियों को देंगे पैसे
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों की मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाया है. जी हां ANI न्यूज एजेंसी के अनुसार मोहम्मद शमी ने शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की पत्नियों को पैसे देने का ऐलान किया है.
पुलवामा आतंकी हमला: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों की मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाया है. जी हां ANI न्यूज एजेंसी के अनुसार मोहम्मद शमी ने शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की पत्नियों को पैसे देने का ऐलान किया है. पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के बारे में शमी ने कहा कि जब हम अपने देश के लिए खेलते हैं तो वे हमारी रक्षा के लिए सीमाओं पर खड़े रहते हैं, ऐसे में हम अपने जवानों के परिवारों के साथ खड़े हैं, और हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे.
बता दें कि मोहम्मद शमी से पहले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों की मदद के लिए आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है.
बता दें कि पिछले चार दिनों में जम्मू कश्मीर में 45 जवान शहीद हो चुके हैं. सेना पर पहला हमला पुलवामा में जम्मू श्रीनगर हाईवे पर हुआ, जहां सीआरपीएफ के काफिले की बस में एक आतंकी ने विस्फोटक से लदी गाड़ी घुसा दी. जिससे सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. इसके बाद राजौरी में नियंत्रण रेखा पर बारूदी सुरंग के विस्फोट में मेजर चित्रेश सिंह बिष्ट शहीद हो गए.
हीं पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया है. यही नहीं, भारत ने दुनिया में पाकिस्तान को अलग-थलग करने की बात कह चुका है. पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को खत्म करने के लिए भारत के साथ कई देश आगे आए हैं.