पुलवामा आतंकी हमला: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम से भी हटाया गया पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें
14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के बाद शहीदों के परिवारों के साथ एकजुटता दिखाते हुए मोहाली क्रिकेट स्टेडियम (Mohali Cricket Stadium) के बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) ने भी सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिक्चर गैलरी से पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें हटाने का फैसला लिया है.
Pulwama Terror Attack: 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के बाद शहीदों के परिवारों के साथ एकजुटता दिखाते हुए मोहाली क्रिकेट स्टेडियम (Mohali Cricket Stadium) के बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) ने भी सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिक्चर गैलरी से पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें हटाने का फैसला लिया है. इससे पहले शनिवार को मुंबई स्थित क्रिकेट क्लब आफ इंडिया ने भी इस आतंकवादी हमले का अनूठा विरोध जताते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) का पोस्टर ढक दिया था.
इससे पहले पंजाब क्रिकेट संघ (PCA) ने पुलवामा में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के शहीदो के परिवारों के साथ एकजुटता दिखाते हुए मोहाली क्रिकेट स्टेडियम (Mohali Cricket Stadium) के अंदर विभिन्न जगहों पर लगी पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरों को रविवार को हटा दिया था. पीसीए के कोषाध्यक्ष अजय त्यागी ने पीटीआई से बताया कि यह फैसला संघ के पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया. त्यागी ने कहा, ‘‘ एक विनम्र कदम के तहत, पीसीए ने पुलवामा हमले के शहीदों के साथ एकजुटता दिखाने का फैसला किया.
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरूवार को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे, और कई जवान गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे. पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश ए मुहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली है.