PSL 2021: क्षेत्ररक्षण के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी से टकराकर बुरी तरह से घायल हुए Faf du Plessis, अस्पताल में कराया गया भर्ती, देखें वीडियो
क्षेत्ररक्षण के दौरान घायल हुए फॉफ डु प्लेसिस (Photo Credits: Twitter)

अबु धाबी, 13 जून: दक्षिण अफ्रीकी स्टार बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) शनिवार को यहां पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) मैच के दौरान क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) के अपने टीम साथी मोहम्मद हसनैन (Muhammad Hasnain) से टकराकर चोटिल हो गए. चोटिल होने के बाद डुप्लेसिस ने तुरंत मैदान छोड़ दिया और फिर जांच के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज को यह चोट पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) के खिलाफ मैच के दौरान लगी. पेशावर जाल्मी की पारी के सातवें ओवर के दौरान डुप्लेसिस और हसनैन क्षेत्ररक्षण लिए दौड़ रहे थे, तभी वे आपस में टकरा गए. इस दौरान हसनैन का घुटना डुप्लेसिस के सिर पर जा लगा और वे मैदान पर ही गिर पड़े.

इस घटना से एक दिन पहले ही वेस्टइंडीज के अनुभवी आलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) को मैच के दौरान सिर में गेंद लग गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

यह भी पढ़ें- मैदान में उतरने से पहले यह खास टोटका अपनाते हैं Andre Russell, कैरेबियाई खिलाड़ी ने खुद किया खुलासा

पीएसएल के छठे क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेल रहे रसेल को इस्लामाबद यूनाइटेड के खिलाफ एक मैच में उस समय गेंद सिर में लगी थी, जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे. इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. कनककशन नियम के मुताबिक, रसेल की जगह नसीम शाह को मैदान पर उतारा गया.

सिर में गेंद लगने के बाद रसेल को स्टेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया. उन्हें यह चोट दूसरी पारी के पहले ओवर में लगी थी.