PRS vs MLR BBL 2024-25 Scorecard: पर्थ स्कॉर्चर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को को दिया 148 रनों का टारगेट, एश्टन अगर ने खेली ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी, देखें स्कोरकार्ड
PRS vs MLR (Photo: @BBL/@RenegadesBBL)

Perth Scorchers vs Melbourne Renegades 26th Match Big Bash League 2024-25 Scorecard: बिग बैश लीग 2024-25 का 26वां मैच पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच आज यांनी 7 जनवरी को पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स ने 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए. पर्थ स्कॉर्चर्स की ओर से एश्टन अगर ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली. एश्टन अगर ने 30 गेंदों में 51 रन ठोके. जिसमें 1 चौका और 4 छक्के लगाए. इसके अलावा आरोन हार्डी ने 34 गेंदों में 34 रन बनाए.

यह भी पढें: ECB ने महिला अधिकारों के उल्लंघन के कारण अफगानिस्तान सीटी मैच के बहिष्कार का आह्वान खारिज किया: रिपोर्ट

मैच की बात करें तो पर्थ स्कॉर्चर्स की शुरुआत काफी ख़राब हुई. मेजबान टीम ने शुरूआती 6 ओवर में 3 विकेट के नुकसान 44 रन बनाए. स्कॉर्चर्स को पहला झटका फिन एलन के रूप में लगा. फिन एलन 19 रन पर विल सदरलैंड का शिकार हुए. इसके बाद मिशेल मार्श अगली गेंद और बिना खाता खोले आउट हो गए. स्कॉर्चर्स ने 100 रन तक अपने 6 विकेट खो दिए थे. लेकिन एश्टन अगर ने अपनी 51 रनों की तूफानी पारी से पर्थ स्कॉर्चर्स को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

वहीं मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से एडम ज़म्पा ने सबसे ज्यादा 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जबकि टॉम रोजर्स और कप्तान विल सदरलैंड को 2-2 विकेट मिला. फिलहाल मेलबर्न रेनेगेड्स को जीत के लिए 20 ओवर में 148 रन बनाने हैं. मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए यह मुकाबला जीतना जरुरी है.