IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मुकाबले के लिए तैयार हैं हम: पृथ्वी शॉ

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का मानना है कि उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें संस्करण के क्वालीफायर-2 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है.

पृथ्वी शॉ (Photo Credit: Twitter)

IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का मानना है कि उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें संस्करण के क्वालीफायर-2 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. दिल्ली ने बुधवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक अंदाज में दो विकेट से हराकर क्वालीफायर-2 में प्रवेश कर लिया है, जहां अब फाइनल में पहुंचने के लिए शुक्रवार को उसका सामना मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा.

क्वालीफायर-2 की विजेता टीम 12 मई को मुंबई इंडियंस के साथ हैदराबाद में फाइनल खेलेगी. शॉ ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमें पता है कि हमने चेन्नई के खिलाफ इस साल एक भी मैच नहीं जीता है, लेकिन कल का मैच पूरी तरह से अलग होने वाला है. यह हमारे लिए यह एक चुनौतीपूर्ण मैच है लेकिन हमें इसमें असाधारण प्रदर्शन करना है." उन्होंने कहा, "उनके पास कुछ शानदार गेंदबाज हैं. स्पिनर और तेज गेंदबाज, दोनों ही काफी अनुभवी है, इसलिए हमें अपनी रणनीतियों के अनुसार खेलना होगा. लेकिन हम इस मैच को लेकर आश्चस्त हैं."

यह भी पढ़ें- IPL 2019: विचित्र तरीके से अमित मिश्रा ने गंवाया अपना विकेट, यूसुफ पठान भी ऐसे हो चुके हैं आउट

19 वर्षीय शॉ ने हैदराबाद के खिलाफ 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वह इस सीजन में दिल्ली के लिए अबतक 15 मैचों में 348 रन बना चुके हैं. उन्होंने पिछले मुकाबले को लेकर कहा, "इस प्रकार के मैच में हमेशा आपके ऊपर दबाव रहता है, लेकिन ऋषभ ने एक अद्भुत पारी खेली. जैसा मैंने पहले कहा है कि वह इतनी कम उम्र में ही सबसे अच्छे फिनिशरों में से एक है. वो हमेशा हमारे लिए मैच में मौका बनाते हैं. वो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. दुर्भाग्य से वो हमारे लिए फिनिश नहीं कर सके लेकिन अंत में कीमो ने अच्छा किया." सलामी बल्लेबाज ने साथ ही कहा, "पहले छह ओवर अहम होते हैं क्योंकि अगर आप बोर्ड पर रन जुटाते हो तो इससे अन्य बल्लेबाजों पर से दबाव कम हो जाता है."

Share Now

\