County Championship 2023: काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड पहुंचे पृथ्वी शॉ, नॉर्थम्पटनशायर के लिए करेंगे डेब्यू
पृथ्वी शॉ (Photo Credits: Twitter)

भारत के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ शुक्रवार को नॉर्थम्पटनशायर काउंटी क्रिकेट क्लब (एनसीसीसी) के साथ काउंटी क्रिकेट में पदार्पण करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. भारतीय टीम के 23 साल के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इंग्लैंड में काउंटी खेलते हुए नजर आएंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, शॉ को थोड़ा पहले इंग्लैंड पहुंचना था। लेकिन किसी वजह से उनकी यात्रा में देरी हुई। अब वो काउंटी क्रिकेट में डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह भी पढ़ें: कल वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक मुक़ाबले में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी भारतीय टीम, मैच से पहले जानें संभावित प्लेइंग XI, हेड टू हेड और स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

एनसीसीसी के मुख्य कार्यकारी रे पायने ने कहा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पृथ्वी आज (रविवार) यूके पहुंचे और शुक्रवार, 4 अगस्त से शुरू होने वाले हमारे वन-डे कप में भाग लेंगे. जिसकी आधिकारिक घोषणा सोमवार को होगी."

रिपोर्ट में कहा गया है कि शॉ ने बीसीसीआई से एनओसी हासिल कर ली है और बाद में उन्हें पुडुचेरी में चल रही देवधर ट्रॉफी इंटर-जोनल वनडे चैंपियनशिप को छोड़ने की अनुमति भी दे दी गई.

वन-डे कप, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की घरेलू कार्यक्रम में 50 ओवरों की प्रतियोगिता है, जो मंगलवार से शुरू हो रही है. नॉर्थम्पटनशायर स्टीलबैक्स को अपना पहला मैच चेल्टनहैम कॉलेज, चेल्टनहैम में ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ शुक्रवार को खेलना है.

23 वर्षीय शॉ स्टीलबैक्स टीम में डेविड विली और एंड्रयू टाई जैसे खिलाड़ियों के साथ शामिल होंगे.

शॉ ने 18 साल की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार शुरुआत की थी. लेकिन उसके बाद यह बल्लेबाज अपनी लय से भटक गया. उस यादगार पारी के बाद शॉ ने भारत के लिए छह वनडे और एक टी-20 इंटरनेशनल के अलावा केवल चार टेस्ट मैच ही खेला है.