Pretoria Capitals vs Joburg Super Kings 24th Match SA20 2025 Live Streaming: एसए20 2025 का 24वां मैच आज यांनी 28 जनवरी को प्रिटोरिया कैपिटल्स और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. प्रिटोरिया कैपिटल्स ने अब तब 7 मैच खेले हैं. जिसमें 1 में जीत, 4 में हार और 2 मैच बेनतीजा रहा है. अंक तालिका में प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम 9 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है. प्रिटोरिया कैपिटल्स को टॉप चार में बने रहने के लिए यह मैच जीतना जरुरी हैं. दूसरी ओर,जोबर्ग सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट में मिल-जुला सा प्रदर्शन किया हैं. जोबर्ग सुपर किंग्स अंक तालिका में 7 मैचों में 3 जीत और 3 हार के साथ 15 अंक हैं. जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम चौथे स्थान पर है.
एसए20 2025 में प्रिटोरिया कैपिटल्स और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच 22वां मुकाबला कब खेला जाएगा?
एसए20 2025 में प्रिटोरिया कैपिटल्स और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच 24वां मुकाबला 28 जनवरी मंगलवार को भारतीय समयानुसार रात 9:00 बजे से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहले होगा.
एसए20 2025 में प्रिटोरिया कैपिटल्स और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच 22वां मुकाबला कहां देखें?
एसए20 2025 में प्रिटोरिया कैपिटल्स और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच 24वें मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 दोनों पर स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्पोर्ट्स 18-2 चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.
दोनों टीमों की स्क्वाड
प्रिटोरिया कैपिटल्स टीम: रिले रोसौव (कप्तान), काइल वेरेन (विकेटकीपर), विल जैक्स, रहमानुल्लाह गुरबाज़, मार्केस एकरमैन, जेम्स नीशम, कीगन लायन कैचेट, सेनुरान मुथुसामी, काइल सिमंड्स, ईथन बॉश, जेसन बेहरेनडॉर्फ, वेन पार्नेल, लियाम लिविंगस्टोन, मिगेल प्रिटोरियस, तियान वैन वुरेन, विल स्मीड, स्टीव स्टोलक
जॉबर्ग सुपर किंग्स टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, विहान लुब्बे, मोइन अली, डोनोवन फरेरा, इवान जोन्स, हार्डस विलोजेन, इमरान ताहिर, लुथो सिपाम्ला, मथीशा पथिराना, लेउस डू प्लॉय, महेश थीक्षाना, डौग ब्रेसवेल, डेविड विसे, तबरेज़ शम्सी, ब्यूरन हेंड्रिक्स, सिबोनेलो मखान्या, गेराल्ड कोएट्जी, जे.पी. किंग













QuickLY