Prabath Jayasuriya Milestone: प्रभात जयसूर्या ने रचा इतिहास, टेस्ट में सबसे ज़्यादा पांच विकेट लेने के मामले में की चामिंडा वास की बराबरी
Prabath Jayasuriya (Photo Credit:X@OfficialSLC)

Prabath Jayasuriya Milestone: श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने एक और शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर की 12वीं बार पारी में पांच विकेट झटके। 2025 की श्रीलंका बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्होंने 5 विकेट देकर सिर्फ 56 रन दिए और श्रीलंका को पारी और 78 रनों से शानदार जीत दिलाई. इसी के साथ श्रीलंका ने दो मैचों की यह टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली. जयसूर्या ने इस प्रदर्शन के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ चामिंडा वास की बराबरी कर ली है, जिन्होंने अपने लंबे करियर में 12 बार पारी में पांच विकेट चटकाए थे. बर्मिंघम में इतिहास रचने से एक कदम दूर ऋषभ पंत, भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में बना सकते हैं कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

सिर्फ 41 पारियों में हासिल किया कारनामा

जहां वास ने 12 फाइव विकेट हॉल 194 पारियों में हासिल किए थे, वहीं जयसूर्या ने यह उपलब्धि सिर्फ 41 पारियों में ही पूरी कर ली है. यह आंकड़ा बताता है कि जयसूर्या घरेलू पिचों पर कितने ख़तरनाक और असरदार गेंदबाज़ हैं.

टेस्ट में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज़:

रैंक खिलाड़ी फाइव विकेट हॉल पारियाँ (Innings)
1 मुथैया मुरलीधरन 67 228
2 रंगना हेराथ 34 170
3 प्रबाथ जयसूर्या 12 41
3 चामिंडा वास 12 194

जयसूर्या का यह प्रदर्शन इस बात का संकेत है कि वह आने वाले समय में श्रीलंका के सबसे सफल टेस्ट स्पिनरों में से एक बनने की क्षमता रखते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ इस दूसरे टेस्ट में जयसूर्या की गेंदबाज़ी का जादू छाया रहा. उन्होंने अपनी स्पिन की धार से बांग्लादेशी बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया और श्रीलंका को पारी और बड़े अंतर से जीत दिलाई. प्रभात जयसूर्या की ये उपलब्धि सिर्फ आंकड़ों की नहीं, बल्कि उनकी निरंतरता और प्रभावशीलता की कहानी है.