
Paarl Royals vs Sunrisers Eastern Cape, Qualifier 2 SA20 2025 Live Streaming: एसए20 2025 का क्वालीफायर 2 मैच आज यांनी 6 फरवरी को पार्ल रॉयल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने एलिमिनेटर मैच में को जोबर्ग सुपर किंग्स को 32 रन से हराया. इस मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन का टारगेट दिया. जवाब में जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम 7 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी.
दूसरी ओर, क्वालीफायर 1 में पार्ल रॉयल्स को एमआई केप टाउन ने 39 रन से हराया. इस मैच में पार्ल रॉयल्स को 200 टारगेट मिला था. लेकिन टीम 160 रन पे सिमट गई. अब दोनों टीमों को फाइनल में जगह बनाने के लिए यह मैच जीतना होगा. जहां उनका सामना एमआई केप टाउन से होगा. ऐसे में आइए जानते हैं आप कब, कहां और कैसे लाइव मुकाबले का लुफ्त उठा सकतें हैं.
एसए20 2025 में पार्ल रॉयल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच क्वालीफायर 2 मुकाबला कब खेला जाएगा?
एसए20 2025 में पार्ल रॉयल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच क्वालीफायर 2 मुकाबला आज यानी 6 फरवरी गुरुवार को भारतीय समयानुसार रात 9:00 बजे से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहले होगा.
एसए20 2025 में पार्ल रॉयल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच क्वालीफायर 2 मुकाबला कहां देखें?
एसए20 2025 में पार्ल रॉयल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच क्वालीफायर 2 मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 दोनों पर स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्पोर्ट्स 18-2 चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.
पार्ल रॉयल्स टीम: डेविड मिलर (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, मिशेल ओवेन, रुबिन हरमन, दयान गैलीम, डुनिथ वेललेज, एंडिले फेहलुकवायो, मुजीब उर रहमान, ब्योर्न फोर्टुइन, क्वेना मफाका, मिशेल वान ब्यूरेन, दीवान मराइस, लुंगी एनगिडी, सैम हैन, कीथ डडगिन, कोडी यूसुफ, नकाबायोमजी पीटर, ईशान मलिंगा
सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), डेविड बेडिंघम, टोनी डी ज़ोरज़ी, जॉर्डन हरमन, टॉम एबेल, मार्को जानसन, लियाम डॉसन, क्रेग ओवरटन, ओटनील बार्टमैन, रिचर्ड ग्लीसन, कालेब सेलेका, डैनियल स्मिथ, एंडिले सिमलेन, बेयर्स स्वानपोएल, रूलोफ़ वैन डेर मेरवे, साइमन हार्मर, ओकुहले सेले, जैक क्रॉली