मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच 66वां मुकाबला पंजाब (Punjab) के होम ग्राउंड हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala) में शाम 7:30 से खेला जाएगा. जहां संजू सैमसन (Sanju Samson) का सामना शिखर धवन (Shikhar Dhawan) से होने वाला है. जहां दोनों टीमों को एक दूसरे को हराना बेहद जरूरी है. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर रोमांचक होने वाला है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल इतिहास में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम का आमना-सामना अब तक 25 बार हो चुका है. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 14 मुकाबले जीते हैं, जबकि पंजाब किंग्स की टीम ने 11 बार जीत हासिल की है. दोनों ही टीमों के बीच आईपीएल के इस सीजन में दूसरी बार भिड़ंत होने जा रही हैं. पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 रनों से हराया था. PBKS vs RR, IPL Match 66: पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन खिलाडियों पर होगी सबकी नजर
दोनों ही टीमों के बीच में यह मुकाबला धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मैदान पर पहली बार कोई मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. वहीं पंजाब किंग्स की टीम ने अब तक इस मैदान पर 10 मुकाबले खेले हैं और इसमें से पंजाब ने 5 में जीत जबकि 5 में हार का मुंह देखा है.
पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो दोनों टीमों के 12-12 पॉइंट्स हैं. अंक बराबर होने के बावजूद राजस्थान रॉयल्स का नेट रनरेट प्लस में होने की वजह से वह थोड़ा मजबूत नजर आ रहे हैं. इस मैच में अगर राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली, तो वह अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को कायम रख पायेगी. लेकिन इसके लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम को दूसरे मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकार्ड्स
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को 50 छक्के पूरे करने के लिए दो छक्कों की जरूरत है.
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को 150 छक्के तक पहुंचने के लिए सिर्फ एक छक्के की दरकार है.
आईपीएल में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को 750 चौकों तक पहुंचने के लिए दो चौकों की आवश्यकता है.
आईपीएल में पंजाब किंग्स के स्टार आलराउंडर सैम करन को 50 चौके लगाने के लिए चार चौकों की दरकार है.
आईपीएल में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को 50 चौके लगाने के लिए छह चौकों की जरूरत है.
आईपीएल में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 150 छक्के पूरे करने से तीन छक्के दूर हैं.
टी20 क्रिकेट में सैम कुरेन 100 छक्के लगाने से एक बड़ी हिट दूर हैं.
टी20 क्रिकेट में संजू सैमसन को 6000 रन पूरे करने के लिए 23 रनों की जरूरत है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, सैम क्यूरन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस.
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल.