PBKS vs RCB, IPL 2024 58th Match: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स (Photo Credits: Twitter)

PBKS vs RCB, IPL 2024 58th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में 58वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पंजाब (Punjab) के होमग्राउंड हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. ये इस सीजन में दोनों टीमों की ये दूसरी भिड़त होगी. पिछली भिड़ंत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. PBKS vs RCB, IPL 2024 58th Match: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया था. पंजाब किंग्स को अपने पिछले मैच में इस मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 28 रन से हार का सामना करना पड़ा है. जिसके चलते पंजाब किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है. दूसरी तरफ टूर्नामेंट में लगातार 6 मैच हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने वापसी की है.

पिछले 3 मैच जीतकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीद को जिंदा रखा है. हालांकि अभी भी खराब रन रेट की वजह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने बाकी बचे सभी मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे. फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. दोनों टीमों के लिए मैच काफी महत्वपूर्ण है जो टीम यह मैच हारती है वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पंजाब के घरेलू मैदान यानी धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. आज के मुकाबले में सबकी निगाहें विराट कोहली पर होगी, क्योंकि विराट कोहली का पंजाब किंग्स के खिलाफ प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और विराट कोहली फिर से बड़ी पारी खेलने के लिए मैदान में नजर आएंगे.

इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

जॉनी बेयरस्टो: पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 5 मैचों में 52.20 की औसत और 177.55 की स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए हैं.

विराट कोहली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 31 मुकाबले खेले हैं. इसकी 31 पारियों 'किंग' कोहली ने 33.50 की औसत और 129.73 की स्ट्राइक रेट से 938 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

पंजाब किंग्स: जाॅनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, राहुल चहर, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.

राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, यश दयाल, विजयकुमार वैशाक, मयंक डागर.