मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 37वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकालबा शाम 7:30 बजे से पंजाब (Punjab) के होम ग्राउंड पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium) में खेला जाएगा. लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना पिछला मैच गंवाया था, जबकि पंजाब किंग्स ने मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज की थी. ऐसे में पंजाब का अपनी विनिंग कॉम्बिनेश के साथ मैदान पर उतरना तय है. दोनों ही टीमें बढ़िया लय में नजर आ रही है. ऐसे में आज होने वाला दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रोमांचक हो सकता है.
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स इस सीज़न दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत है. इससे पहले पंजाब किंग्स ने लखनऊ को उनके घरेलू मैदान पर 2 विकेट से शिकस्त दी थी. आईपीएल में अब तक पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें कुल 2 बार ही आमने-सामने आई हैं, जिसमें दोनों ही टीमें ने 1-1 जीत अपने नाम की है. IPL Points Table 2023: लीग के 37वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंची राजस्थान रॉयल्स, यहां देखें अंक तालिका का हाल
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
सैम करन
पिछले मुकाबले में सैम करन ने मैच जिताऊ पारी खेली थी. जिसकी वजह से सैम करन को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड भी दिया गया. सैम करन अभी तक इस टूर्नामेंट में 142 रन बना चुके हैं और 5 विकेट लिए हैं. इस मैच में भी पंजाब टीम के लिए सैम करन शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.
शिखर धवन
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने अभी तक खेले गए 4 मुकाबलों में काफी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. शिखर धवन ने अभी तक 4 मैचों में 233 रन बना चुके हैं. अगर शिखर धवन आज का मुकाबला खेलते हैं तो इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
अर्शदीप सिंह
पंजाब किंग्स के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह अभी तक इस टूर्नामेंट में 13 विकेट ले चुके हैं. पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे. पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह ने हर मैच में विकेट निकाले हैं. इस मैच में भी अर्शदीप सिंह घातक साबित हो सकते हैं.
केएल राहुल
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के प्रमुख बल्लेबाज है. केएल राहुल ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 7 मैचों में 262 रन बना चुके हैं. पिछले मुकाबले में केएल राहुल ने 74 रन बनाए। इस मैच में भी टीम को केएल राहुल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
मार्क वुड
लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार गेंदबाज मार्क वुड अभी तक इस टूर्नामेंट में 4 मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं. अगर मार्क वुड आज का मुकाबला खेलते हैं तो इस मैच में अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचा सकते हैं.
क्रुणाल पांड्या
लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्गज आलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 106 रन बनाए हैं और 6 विकेट लिए हैं. इस मैच में भी लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के तरफ से क्रुणाल पांड्या एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
पंजाब किंग्स: अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत सिंह भाटिया, भानुका राजापक्षे, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर.
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, जयदेव उनादकट, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, आवेश खान.