Punjab Kings vs Delhi Capitals, TATA IPL 2025 66th Match Stats: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का 66वां मुकाबला आज यानी 24 मई को पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई अक्षर पटेल (Axar Patel) कर रहे हैं. जबकि, पंजाब किंग्स की कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: International Cricket Match And TATA IPL 2025 Schedule For Today: आज आईपीएल में पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 24 मई के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल
पंजाब किंग्स की टीम लगातार दो मुकाबले जीतकर शानदार फॉर्म में है और 12 मैचों में आठ जीत के साथ पाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. पंजाब किंग्स के 17 पाइंट हैं और उसका नेट रन रेट +0.389 है. दूसरी तरफ, दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेआफ की रेस से बाहर हो गई है. पिछले पांच मैचों में तीन हारने और एक बेनतीजा रहने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम 13 मैचों में 13 पाइंट के साथ 5वें पायदान पर है. इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
हेड टू हेड रेकॉर्ड (PBKS vs DC Head To Head Record In IPL)
आईपीएल इतिहास में पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच अबतक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं. अब तक दोनों टीमों के बीच मैचों में बराबरी का मुकाबला रहा है. पंजाब किंग्स की टीम ने 17 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, दिल्ली कैपिटल्स को महज 16 मैच में जीत नसीब हुई हैं. इस सीजन दोनों टीम की यह पहली भिड़ंत है. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला गया था. इस दौरान पंजाब किंग्स ने बाजी मारी थीं. इस मुकाबले को जीतकर दिल्ली कैपिटल्स अपने आकंड़ें सुधारना चाहेगी.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के इन खिलाड़ियों ने बरपाया कहर
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 पारियों में 39.00 की औसत और 128.57 की स्ट्राइक रेट के साथ 117 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर के अलावा घातक आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 19.00 की औसत के साथ 95 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 5 मैचों में 31.66 की औसत और 10.00 की इकॉनमी रेट के साथ 6 विकेट अपने नाम किए हैं.
पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम
आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 13 पारियों में 38.08 की औसत और 121.22 की स्ट्राइक रेट से 457 रन बनाए हैं. इस दौरान केएल राहुल के बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं. केएल राहुल का पंजाब किंग्स के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 79 रन है. केएल राहुल के अलावा फाफ डु प्लेसिस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 19 मैच में 143 की स्ट्राइक रेट से 571 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में अनुभवी मिचेल स्टार्क ने 6 मैच में 8.26 की इकॉनमी से पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट लिए हैं.
सवाई मानसिंह स्टेडियम में कुछ ऐसा रहा हैं दोनों टीमों का प्रदर्शन
बता दें कि आईपीएल इतिहास में सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने अब तक सात मुकाबले खेले हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स को दो मुकाबलों में जीत और पांच मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान पर पंजाब किंग्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 219/5 रन रहा है. दूसरी तरफ, दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस मैदान पर अबतक कुल सात मुकाबले खेले हैं. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम को दो मैच में जीत और सात मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा हैं. इस मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 193 रन रहा है. ये स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स का घरेलू मैदान है. आईपीएल 2025 के दूसरे शेड्यूल में यह मुकाबला इस स्टेडियम को मिला हैं.
नोट: पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.













QuickLY