PBKS vs CSK 8th IPL Match 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के आठवें मुकाबले में शुक्रवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई (Mumbai) स्थित वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. बात करें आईपीएल इतिहास में पंजाब के लिए अबतक चेन्नई के खिलाफ किन तीन खिलाड़ियों ने सर्वाधिक रन बनाए हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
शॉन मार्श (Shaun Marsh):
पंजाब किंग्स के लिए चेन्नई के खिलाफ अबतक के आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज शॉन मार्श के नाम दर्ज है. मार्श ने पंजाब के लिए चेन्नई के खिलाफ सात इनिंग्स में 49.3 की एवरेज से 296 रन बनाए हैं. मार्श मौजूदा समय में पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा नहीं है.
केएल राहुल (KL Rahul):
इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम पंजाब किंग्स के मौजूदा कप्तान केएल राहुल का आता है. राहुल ने पंजाब के लिए चेन्नई के खिलाफ छह इनिंग्स में 43.67 की एवरेज से 262 रन बनाए हैं. आगामी मैच में पंजाब की टीम को राहुल के बल्ले से एक बार फिर एक आतिशी पारी की उम्मीद रहेगी.
डेविड मिलर (David Miller):
इस लिस्ट में तीसरा बड़ा नाम अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज डेविड मिलर का आता है. मिलर ने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए चेन्नई के खिलाफ नौ पारियों में 36.14 की एवरेज से 253 रन बनाए हैं. मिलर मौजूदा समय में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: चोटिल Ben Stokes की जगह राजस्थान रॉयल्स की टीम में इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बात करें डेविड मिलर के आईपीएल करियर के बारे में तो आज के मुकाबले के बारे में छोडकर उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 80 मैच खेलते हुए 78 पारियों में 33.6 की एवरेज से 1850 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक शतक और नौ अर्धशतक दर्ज है.